कारोबार

एक्सेलरेटबीएस इंडिया का आईपीओ कल से ओपन हो रहा

डिजिटल प्रौद्योगिकी सर्विस कंपनी एक्सेलरेटबीएस इंडिया का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) कल 6 जुलाई से ओपन हो रहा है। इस इश्यू में निवेशक 11 जुलाई तक दांव लगा सकते हैं। यह एक एसएमई आईपीओ (SME IPO) है और इसका प्राइस बैंड 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें कि AccelerateBS India दुनिया भर में B2B और B2C दोनों कंपनियों को प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करता है। आइए जानते हैं AccelerateBS India IPO के बारे में-  

डिजिटल प्रौद्योगिकी सर्विस कंपनी एक्सेलरेटबीएस इंडिया का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) कल 6 जुलाई से ओपन हो रहा है। इस इश्यू में निवेशक 11 जुलाई तक दांव लगा सकते हैं। यह एक एसएमई आईपीओ (SME IPO) है और इसका प्राइस बैंड 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें कि AccelerateBS India दुनिया भर में B2B और B2C दोनों कंपनियों को प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करता है। आइए जानते हैं AccelerateBS India IPO के बारे में-  

1. एक्सेलेरेटबीएस इंडिया आईपीओ 6 जुलाई को खुलेगा और 11 जुलाई को बंद होगा। आवंटन का आधार 14 जुलाई को तय होने की संभावना है और रिफंड की शुरुआत 17 जुलाई को होगी, जबकि शेयरों को डीमैट खातों में जमा किए जाने की संभावना है। 

2. आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये प्रति शेयर है।

3. AccelerateBS India IPO का लॉट साइज 1,600 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹144,000 है। 

4. AccelerateBS IPO में 6.32 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है, जिससे कुल आईपीओ प्राइस ₹5.69 करोड़ तक पहुंच जाता है।

5. आईपीओ में कुल मिलाकर ₹1.70 करोड़ तक के 188,800 शेयरों का फ्रेश शेयर और ₹3.99 करोड़ तक के कुल 443,200 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल है।

6. प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है।

7. AccelerateBS India के शेयर 19 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

8. कंपनी ने इश्यू का 50% रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 50% अन्य निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।

9 . श्रेनी शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

10. कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग लंबी अवधि के कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के फाइनेंस के लिए करेगी।

11. केयूर दीपककुमार शाह और कुणाल अरविंद शाह कंपनी के प्रमोटर हैं। आईपीओ के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी मौजूदा 100% से घटकर 70.59% हो जाएगी।

12. IPOWatch के अनुसार, AccelerateBS India IPO GMP आज, या ग्रे मार्केट प्रीमियम, ₹0 है। इसका मतलब है कि AccelerateBS India के शेयर ग्रे मार्केट में किसी प्रीमियम या घाटे पर कारोबार नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button