मनोरंजन

एडवांस बुकिंग में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने उड़ाया धुआं

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज सिर्फ एक कदम दूर है। यह फिल्म कल गुरुवार 27 जून को सिनेमाघरों में सज जाएगी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। इस फिल्म के लिए उत्साहित दर्शक अपनी सीट का इंतजाम कर रहे हैं। 23 जून रविवार शाम से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है। एडवांस बुकिंग में फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं…

आंकड़ों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के देशभर में 1399052 टिकट बुक हो चुके हैं। यह टिकट देशभर में 18551 शो के लिए बुक किए गए हैं। इतनी टिकट बुकिंग से फिल्म का 38.41 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन एडवांस बुकिंग से अब तक हो चुका है। यह कलेक्शन सभी भाषाओं की टिकट को मिलाकर है। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म दक्षिण में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

यह फिल्म 2 डी, 3 डी और आईमैक्स में रिलीज हो रही है। तेलुगु भाषा में 2 डी में फिल्म के अब तक करीब छह लाख 73 हजार 564 टिकट बिके हैं। यह टिकट चार हजार से अधिक शो के लिए हैं, जिनसे 17 करोड़ से अधिक की कमाई हो चुकी है। 3 डी में फिल्म के करीब 473853 टिकट बुक हो चुके हैं। वहीं, आईमैक्स 3डी में तेलुगु भाषा में 2120 टिकट बुक हुए हैं, जो 20 शो के लिए हैं। आईनैक्स 2डी में 4889 टिकट बुक हुए हैं। तेलुगु में एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म का प्रदर्शन शानदार है।

तमिल भाषा में भी फिल्म के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। तमिल क्षेत्रों में 2डी में फिल्म के करीब 15716 करोड़ टिकट खबर लिखे जाने तक बुक हो चुके हैं, जो कि 575 शो के लिए हैं। इनसे 22 लाख से ज्यादा की कमाई हुई है। 3डी में तमिल क्षेत्र में 1033 शो के लिए करीब 47952 टिकट बिक चुके हैं। इनसे 75 लाख से ज्यादा की कमाई हुई है। अब बात करें हिंदी भाषा की तो इसमें तमिल और तेलुगु के मुकाबले गाड़ी कुछ पीछे नजर आ रही है।

हिंदी पट्टी में ‘कल्कि 2898 एडी’ के 2डी में 60316 टिकट बुक हुए हैं, जो कि 4490 शो के लिए हैं। वहीं 3डी फॉर्मेट में 4641 शो के लिए फिल्म के करीब 105063 टिकट बिके हैं। हिंदी भाषा में यह फिल्म आईमैक्स 2डी और 3डी में भी उपलब्ध है। आईमैक्स 2डी में फिल्म के करीब 1298 टिकट 66 शो के लिए बुक हुए हैं। वहीं आईमैक्स 3डी में 918 टिकट ही बिके हैं, जो 35 शो के लिए हैं।

Related Articles

Back to top button