राष्ट्रीय

एनडीए एवं सीडीएस 2 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन आज से होंगे स्टार्ट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) परीक्षा (2) एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की शुरुआत कल यानी 28 मई से की जाएगी जो 17 जून 2025 तक जारी रहेगी।

एनडीए एवं सीडीएस के लिए पात्रता

नवल डिफेंस एकेडमी (NDA) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12th/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा नवल एकेडमी (NA/ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर चुका हो या इसमें अध्ययनरत होना चाहिए।

इसके अलावा सीडीएस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना चाहिए। इन सबके अलावा अभ्यर्थियों ने निर्धारित आयु सीमा भी प्राप्त की हो। पात्रता की विस्तृत डिटेल कल नोटिफिकेशन जारी कर अपडेट कर दी जाएगी।

आवेदन करने का तरीका

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल भरकर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले से ही सक्रिय ई-मेल एवं मोबाइल, नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, सभी शैक्षिक दस्तावेज, आधार कार्ड आदि अपने पास रख लें, जिससे के आप आसानी से आवेदन कर सकें। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड भी अपने पास रख सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में भाग लेने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button