मनोरंजन

एमिलिया पेरेज ने पायल कपाड़िया से छीना अवॉर्ड, ‘बाफ्ता’ में छाया The Brutalist

दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स उर्फ बाफ्ता अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है। 16 फरवरी 2025 को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में बाफ्ता अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ है। पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को नॉमिनेशन में शामिल थी, लेकिन ट्रॉफी जातने में असफल हो गई।

बाफ्ता अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट इसी साल जनवरी में हुई थी, तभी से लोगों को इस समारोह का इंतजार था। बीती शाम को अवॉर्ड फंक्शन में जहां सितारों ने चार-चांद लगाई, वहीं विनर्स की अनाउंसमेंट ने विजेताओं का दिल खुश कर दिया। हालांकि, भारतीय दर्शकों के लिए थोड़ी निराशा की बात रही क्योंकि ऑल वी इमेजिन एज लाइट अवॉर्ड से चूक गई।

चलिए आपको बाफ्ता में विजेता बनने वालों की लिस्ट दिखाते हैं…
बेस्ट फिल्म – कॉन्क्लेव
बेस्ट डायरेक्टर – ब्रेडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट मूवी
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल – एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट मूवी
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल – मिकी मैडिसन, अनोरा मूवी
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल – किरन कल्किन, ए रियल पेन मूवी
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – जो सलदाना, एमिलिया पेरेज मूवी
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – जेसी ईसेनबर्ग, ए रियल पेन मूवी
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले – पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव मूवी
बेस्ट एनीमेटेड फिल्म – वालेस और ग्रोमित: वेंजेंस मोस्ट फाउल
बेस्ट डॉक्युमेंट्री – सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी
बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज – एमिलिया पेरेज
बेस्ट कास्टिंग – अनोरा के लिए सीन बेकर और सामंथा क्वान
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – द ब्रूटलिस्ट, लोल क्रॉली
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन – पॉल डेजवेल, विक्ड मूवी
बेस्ट एडिटिंग – निक एमेरसन, कॉन्क्लेव
बेस्ट मेकअप एंड हेयर – द सब्स्टेंस
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर – डेनियल ब्लूमबर्ग, द ब्रूटलिस्ट मूवी
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – नाथन क्राउली और ली सेंडल्स, विक्ड मूवी
बेस्ट साउंड – ड्यून पार्ट 2
बेस्ट वीएफएक्स – ड्यून पार्ट 2

मालूम हो कि पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन एमिलिया पेरेज ने पायल की मूवी को पछाड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button