कारोबार

एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, बदल गए क्रेडिट कार्ड के नियम

आज से दिसंबर महीना शुरू हो गया है। महीने की पहली तारीख से कई फाइनेंशियल रूल्स (Financial Rule Change From December 2024) बदल गए हैं। इसके अलावा कई चीजों की कीमतों में बदलानव हुआ है। इन सब बड़े बदलावों का असर आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ता है।

हम आपको बताएंगे कि 1 दिसंबर 2024 (रविवार) से कौन-से बड़े बदलाव हुए हैं।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी (LPG Price Hike)

आज एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है। आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों (Commercial Cylinder Price Hike) इजाफा हुआ है। इनके दाम में 16.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये है।

एटीएफ की कीमतों में इजाफा (ATF Price Hike)

आज से जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिसंबर में एटीएफ की कीमतों में 4,000 रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इस इजाफा के बाद माना जा रहा है कि हवाई सफर की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।  

क्रेडिट कार्ड रूल्स चेंज (Credit Card Rule Change)

आज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड नियमों (SBI Credit Card Rule Change) में बदलाव हुआ है। नए नियम के अनुसार अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स या मर्चेंट से लेनेदेन पर कोई रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे। नवंबर तक इन लेन-देन पर रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलते थे।

ओटीपी नियमों में बदलाव (OTP Rule)

आज से ओटीपी नियमों (OTP Rule Change) में बदलाव हो गया है। नए नियमों के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों ने ओटीपी संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू कर दिया है। यह नियम फ्रॉड और फिशिंग को रोकने में मदद करेगा। इसके अलावा अब टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सभी मैसेज को ट्रैस कर पाएंगे।

दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई (RBI) ने दिसंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) जारी कर दिया है। इस लिस्ट के अनुसार दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें साप्ताहिक अवकाश के साथ फेस्टिवल हॉलिडे भी शामिल है। ऐसे में बैंक जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट देखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button