मध्यप्रदेशराज्य

एशिया कप फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत, भोपाल में मना जश्न

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दमदार जीत दर्ज कर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत के साथ ही भोपाल में देर रात तक जीत का जश्न चलता रहा। सड़कों, कॉलोनियों, चौक-चौराहों और दुर्गा उत्सव पंडालों में पटाखे फूटे, ढोल-नगाड़े बजे, और भारत माता की जय के नारे लगे। फाइनल मैच में युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने 69 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर भारत को विजेता बनाया और देशवासियों के दिल जीत लिए।

देशभक्ति, और ऑपरेशन सिंदूर
भोपाल की संस्कृति में घुली देशभक्ति, और ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य गौरव की प्रस्तुति इन सबने मिलकर यह दिन भारत के लिए एक राष्ट्रभक्ति पूर्ण पर्व में बदल दिया। इस फाइनल में सूर्यकुमार यादव और अन्य बड़े नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन तिलक वर्मा ने अपनी संयमित और तेज तर्रार बल्लेबाजी से भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।

,दुर्गा महोत्सव में दिखा देशप्रेम
श्री दुर्गा उत्सव सांस्कृतिक समिति, गणपति चौक, मंगलवारा द्वारा प्रस्तुत एक विशेष चलित झांकी ने दर्शकों का ध्यान खींचा। यह झांकी हाल ही में सफल रहे “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के वीर सैनिकों को बधाई देते हुए दिखाया गया।झांकी में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को आतंकवादियों के खिलाफ साहसिक हमला करते हुए दर्शाया गया। यह दृश्य इतना जीवंत और भावनात्मक था कि दर्शक जय हिंद और वंदे मातरम के नारों से झांकी स्थल को गूंजा उठे।

Related Articles

Back to top button