ऑस्ट्रेलिया में Sunil Gavaskar का अपमान, ट्रॉफी देने के लिए नहीं किया इनवाइट
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सिडनी टेस्ट के साथ समाप्त हुई। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज भी 3-1 से अपने नाम की। मैच खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन में कंगारू टीम को ट्रॉफी सौंपी गई। इस दौरान भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की भारी बेइज्जती हो गई।
जैस कि नाम से साफ है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर हुई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में सुनील गावस्कर को अनदेखा किया गया। कंगारू टीम ने 5 मैचों की सीरीज अपने नाम की, लेकिन सुनील गावस्कर को ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रॉफी देने के लिए नहीं बुलाया गया। ऐसे में उन्होंने नाराजगी जताई है।
गावस्कर ने जताई नाराजगी
गावस्कर ने कहा, “मुझे निश्चित रूप से प्रेजेंटेशन के लिए वहां रहना अच्छा लगता। आखिरकार यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बारे में है।” उन्होंने कहा, “मेरा मतलब है, मैं यहां मैदान पर हूं। मेरे लिए यह मायने नहीं रखना चाहिए कि जब प्रेजेंटेशन की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया जीत गया। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला इसलिए वे जीत गए। यह ठीक है।” उन्होंने कहा, “सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं। मुझे अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी पेश करने में खुशी होती।”