मनोरंजन

ओटीटी की मीना कुमारी कही जाती है ये फेमस एक्ट्रेस, ट्रैजिक किरदारों से दर्शकों की आंखें  कर देती हैं नम

गुजरे दौर से लेकर आज तक मीना कुमारी की जगह पाने की कई बार कोशिश हुई है लेकिन किसी भी एक्ट्रेस को अभी तक ऐसा टैग नहीं मिला है। मीना कुमारी अपने जमाने की टैलेंटेड कलाकार में से एक थीं। कहते हैं उनके अभिनय का जादू ऐसा था कि लोग उनकी फिल्म देखते हुए कही खो जाते थे। अब के समय में कम ही ऐसे एक्टर्स दिखते हैं जिसकी एक्टिंग में भी दम दिखे और जो स्क्रीन पर आए तो अपने ट्रैजिक सीन्स में खुद के साथ दर्शकों को भी इमोशनल कर दे।

बड़े पर्दे पर न सही लेकिन ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी कलाकार हैं जो अपने अभिनय से ऑडियंस को गम में डुबाने का काम करती हैं। एक्टिंग के इसी फन की वजह से इस फनकारा को ओटीटी की दुनिया की ट्रेजेडी क्वीन का नाम भी दे दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। आप में से कई लोग ये सोच रहे होंगे भला हम किसकी बात कर रहे हैं। तो ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी।

क्यों हैं ओटीटी की मीना कुमारी?

ओटीटी आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज की जा रही है। दर्शकों के बीच भी ज्यादातर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली फिल्मों की ज्यादा बात होती है। उसी का बड़ा हिस्सा रहीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की हम बात कर रहे हैं। श्वेता त्रिपाठी को आप में से कई लोग मिर्जापुर सीरीज में गजगामिनी गुप्ता के किरदार से जानते होगें वहीं कई लोग इन्हें ये काली काली आंखे की शिखा से जानते होंगे।

श्वेता त्रिपाठी शर्मा का नाम आज के दौर की उम्दा एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। जिनकी चेहरे पर नजाकत और नफासत दोनों ही भरपूर नजर आती है। इनकी एक्टिंग इतनी शानदार है कि हर रोल के साथ वो दर्शकों को खुद की दुनिया में कैद कर लेती हैं। 2015 में आई फिल्म मसान ने उन्हें बड़े पर्दे पर एक कमाल की एक्ट्रेस के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया था।

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस?

एक्टिंग के प्रोफेशन आने से पहले श्वेता को कई तरह की नौकरियां करनी पड़ीं थीं। उन्होंने फैमिना मैगजीन में एक फोटो एडिटर के तौर पर काम किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने एक प्रोडक्शन हाउस में नौकरी की। कुछ समय तक असोसिएट डायरेक्टर और प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर काम करने के बाद श्वेता ने अपनी खुद की थिएटर कंपनी खोली, जिसका नाम उन्होंने All My Tea Productions रखा।

बात करें मसान की तो इसमें उन्होंने विक्की कौशल के साथ काम किया था। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। मसान के बाद एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी मूवी हरामखोर में अहम भूमिका निभाई। हरमाखोर के बाद से वो इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहने लगीं, लेकिन ओटीटी उनकी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। खास बात ये है कि पर्दे पर निभाए उनके ज्यादातर किरदार ट्रेजिक ही रहे हैं। यही कारण है कि उनको ओटीटी की मीना कुमारी कहा जाने लगा। उनके ऑनस्क्रीन रोल का ऐसा बुरा अंत देखकर किसी की भी आंखे नम हो जाती हैं।

इन फिल्मों से मिली पहचान

अपने लंबे लंबे करियर में श्वेता त्रिपाठी ने कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।  इनमें  ‘गॉन केश’, ‘रात अकेली है’, द इल्लीगल, ‘रश्मि रॉकेट’ मिर्जापुर, ये काली काली आंखें जैसी फिल्में और शोज शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button