मनोरंजन

ओटीटी पर उठेगा मनोरंजन का तूफान! इस वीक रिलीज होंगी ये धांसू नई मूवीज और सीरीज

मनोरंजन जगत के लिए ओटीटी रिलीज ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। सिर्फ शुक्रवार को सिनेमाघरों में नई फिल्मों की रिलीज ही नहीं, बल्कि नए सप्ताह में ओटीटी पर लेटेस्ट शोज और मूवीज की स्ट्रीमिंग को लेकर भी सिनेप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। 

ऐसे में फरवरी महीने के तीसरे वीक की शुरुआत आज से हो गई है। इस आधार पर हम आपको ओटीटी पर इस हफ्ते (17 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक) रिलीज होने वाली नई वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं। 

अमेरिकन मर्डर (American Murder) 

22 साल की अमेरिका की निवासी गैबी पेटिटो के मर्डर केस को लेकर अब मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री-सीरीज लेकर आया है। क्राइम थ्रिलर के तौर पर आपको ये पसंद आएगी। इस डॉक्यू-सीरीज को 17 फरवरी यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। बता दें कि गैबी ही हत्या उनके मंगेतर ने की थी।

ऑफलाइन लव (Offline Love)
पिछले सप्ताह के बाद इस वीक जापानी सिनेमा के चाहने वालों के लिए नेटफ्लिक्स एक शानदार लेटेस्ट शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम ऑफलाइन लव है। इस सीरीज को 18 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। जिसमें क्योको कोईजुमी (Kyoko Koizumi) और रेवा रोमन (Reiwa Roman) जैसे जापानी कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।

उप्स अब क्या (Oops Ab Kya)
कॉमेडी ड्रामा देखने को शौकीन हैं तो इस वीक 20 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर उप्स अब क्या वेब सीरीज रिलीज की जा रही है। जावेद जाफरी और श्वेता बसु प्रसाद जैसे तमाम कलाकारों से सजी इस सीरीज के ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है।

रीचर सीजन 3 (Reacher Season 3)
फरवरी के तीसरे सप्ताह की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज के बारे में जिक्र किया जाए तो वह अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 20 फरवरी से स्ट्रीम होने वाली हॉलीवुड स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज रीचर का सीजन 3 है। एलन रिचसन स्टारर इस सीरीज को पहले दो सीजन को इंडियन ऑडियंस ने काफी पसंद किया है और तीसरे सीजन की रिलीज के लिए भारतीय दर्शक बेताब नजर आ रहे हैं।

क्राइम बीट (Crime Beat)
अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह समय-समय पर जी5 (Zee5) भी एक से बढ़कर एक सीरीज लाता रहा है। इस बार जी5 पर शकीब सलीम स्टारर वेब सीरीज क्राइम बीट को 21 फरवरी के दिन स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में शकीब एक क्राइम जर्नलिस्ट अभिषेक सिन्हा की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सीरीज का ट्रेलर काफी शानदार है, जिसने फैंस को काफी हद तक प्रभावित किया है।

Related Articles

Back to top button