ओटीटी पर देखें ये 2 घंटे 36 मिनट की क्राइम-थ्रिलर फिल्म

फिल्में देखने के शौकीन हर सप्ताह कुछ मजेदार देखने की तलाश में लगे रहते हैं। ओटीटी लवर्स के लिए सबसे मुश्किल पल होता है, जब वह कोई बेहतरीन फिल्म या सीरीज देख लेते हैं। इसके बाद उनकी इच्छा उससे भी कुछ बेहतर देखने की होती है। अगर आपको क्राइम-थ्रिलर जॉनर की फिल्म पसंद है, तो यह जानकारी खास आपके लिए ही है। आज बात एक ऐसी धांसू फिल्म की कर रहे हैं, जिसके ट्विस्ट आपको एक्साइटेड कर देंगे। इतना ही नहीं, फिल्म को छोड़कर उठना भी आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद यह मूवी मलयालम में बनी है, लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इसे हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। फिल्म शुरुआत से लेकर क्लाइमेक्स तक अपना प्रभाव आपके ऊपर बनाए रखेगी। इसके खत्म होने के बाद भी आप पात्रों में खुद को खोया हुआ महसूस करेंगे।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म
अमेजन प्राइम वीडियो पर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म है। हाल ही में इस पर आइडेंटिटी (Identity Movie) नाम की फिल्म को रिलीज किया गया है। मलयालम भाषा में बनी यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिंदी भाषा में भी मौजूद है। इस जॉनर की फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए यह बेहतरीन विकल्प बन सकती है। कास्ट की बात करें, तो फिल्म में तृषा कृष्णन, टोविनो थॉमस, अजु वर्गीस, मंदिरा बेदी और गोपिका रमेश जैसे स्टार्स न अहम किरदारों की भूमिका निभाई है।
आइडेंटिटी फिल्म की कहानी क्या है?
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी की शुरुआत एक मर्डर से होती है। एक व्यक्ति को मारकर गोदाम के अंदर जिंदा जला दिया जाता है। इसके बाद पुलिस इस मर्डर केस की जांच शुरू करती है और स्टोरी आगे बढ़ने के साथ कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं। क्लाइमेक्स तक पहुंचने तक फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा रोचक हो जाती है। 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म के ट्विस्ट आपको हैरान करने के लिए काफी है। जब आप इस फिल्म को देखना शुरू करेंगे और लास्ट तक पहुंच जाएंगे, तो इसका क्लाइमेक्स देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह सकती है।
आईएमडीबी पर मिली है कितनी रेटिंग?
आइडेंटिटी फिल्म ओटीटी पर आते ही छा गई है। खास बात है कि आईएमडीबी से इसे 10 में से 7.3 की रेटिंग मिली है। अगर आप सिनेमाघरों में फिल्म को देखने का मौका मिस कर चुके हैं, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।