
ओडिशा की अर्थव्यवस्था ने मजबूत छलांग लगाई है। राज्य का नेट स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (एनएसडीपी) 2023–24 के 6.99 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2024–25 में अनुमानित 7.90 लाख करोड़ रुपये हो गया है।इस दौरान आर्थिक वृद्धि दर 13.04 प्रतिशत दर्ज की गई।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये आंकड़े आर्थिक सर्वेक्षण 2025–26 में शामिल हैं, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया। मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य में प्रति व्यक्ति एनएसडीपी बढ़कर 1,68,966 रुपये पहुंच गई है, जो आय में वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार का संकेत है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण ओडिशा के समावेशी और सतत विकास की पुष्टि करता है।
कृषि व वित्तीय समावेशन को बढ़ावा
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि ओडिशा के विकास की धुरी बनी हुई है।राज्य अब देश के शीर्ष तीन सूरजमुखी उत्पादक राज्यों में शामिल हो गया है।उन्होंने वित्तीय समावेशन में प्रगति का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य में बैंक जमा बढ़कर 5.83 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जिससे बचत और निवेश को मजबूती मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की राजकोषीय स्थिति मजबूत है, जिससे बुनियादी ढांचे, शिक्षा और सामाजिक कल्याण पर निवेश जारी रखा जा सकेगा। शिक्षा और गरीबी उन्मूलन में हुई प्रगति सरकार के समावेशी विकास पर फोकस को दर्शाती है।उन्होंने दोहराया कि सरकार आर्थिक वृद्धि को उच्च आय, गुणवत्तापूर्ण रोजगार और बेहतर अवसरों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।



