
ओडिशा के पूषन मोहापात्रा ने नीट-पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर राज्य और परिवार का नाम रोशन कर दिया है। इस उपलब्धि से पूरे ओडिशा में खुशी की लहर है।
पूषन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन, परिवार और दोस्तों को दिया है। उनका कहना है कि उनका सपना गरीबों को सस्ती और बेहतर दवाइयां उपलब्ध कराना है।
पूषन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे टॉप-100 में भी जगह बनाएंगे। मुस्कुराते हुए बोले, “परीक्षा अच्छी हुई थी, लेकिन रैंक-1 तो क्या, सिंगल डिजिट या टॉप-100 तक का भी ख्याल नहीं था।”
अपनी तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के दौरान ही उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान बनाए रखा। 31 मार्च को इंटर्नशिप पूरी करने के बाद अप्रैल से घर पर बैठकर गंभीर तैयारी की। जनवरी से ही नीट-पीजी की परीक्षा देने का फैसला लेकर वे लगातार पढ़ाई करते रहे।
प्रेरणा के सवाल पर पूषन ने कहा, “मेरी एमबीबीएस यात्रा अचानक शुरू हुई थी। अंतिम समय में यह फैसला लिया। मेरी बड़ी बहन, जो खुद डॉक्टर और एससीबी की छात्रा हैं, वही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं। उनकी ही वजह से मैंने मेडिकल फील्ड चुना।”
पूषन का कहना है कि भविष्य में वे गरीब से गरीब व्यक्ति तक बेहतरीन दवाएं और इलाज पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उनकी यह कामयाबी न केवल ओडिशा बल्कि देशभर के मेडिकल छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई है।