
आज ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में माओवादियों के बंद के आह्वान के मद्देनजर हिंसा की है। कल देर रात उन्होंने बंडामुंडा रेलवे कंट्रोल रूम के रेंजड़ा (ओडिशा)-करमपदा(झारखंड) के बीच रेलवे पटरियों को नुकसान पहुंचाया। विस्फोट में दो स्लीपर पटरी निकल गए है। जिससे ट्रैक में गड्ढा हो गया।
विस्फोट स्थल से एक किलोमीटर दूर माओवादी पोस्टर लगाए गए। पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण उक्त रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। सुरक्षा कारणों से स्थानीय इलाके में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिश्रा, भालुलता और जराइकेला रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और आरपीएसएफ को तैनात किया गया है। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित और नक्सल प्रभावित होने के कारण रेलवे प्रशासन इन तीनों स्टेशनों पर विशेष नजर रखे हुए है।
स्टेशनों, ट्रेनों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बलों और राजकीय रेलवे पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील मार्गों पर एक्सप्रेस और अन्य यात्री ट्रेनों से पहले मालगाड़ियां चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, रेलवे ट्रैक, पुल और स्टेशन परिसर की लगातार जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर सूचना दें।