उड़ीसाराज्य

ओडिशा में BJP नेता की हत्या में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

ओडिशा के गंजम जिले में भाजपा नेता पीताबाश पांडा की हत्या के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वे पेशे से वकील थे। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि मौत को लेकर 30 लोगों से पूछताछ की गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमें काम कर रही हैं। बता दें कि सोमवार को बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठ नगर स्थित उनके आवास के पास बाइक पर सवार दो हथियारबंद लोगों ने पांडा की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कोच्चि में दिनदहाड़े 80 लाख की लूट

कोच्चि में बुधवार दोपहर शहर के कुंदनूर इलाके में एक स्टील की दुकान में चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 80 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के अनुसार, लुटेरे बंदूक और पेपर स्प्रे से लैस थे। उन्होंने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को धमकाकर नकदी अपने कब्जे में ली और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी तीन की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बाकी आरोपियों की पहचान की जा सके।

जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नवीन यादव को बनाया उम्मीदवार

तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बुधवार को जुबली हिल्स विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए वी. नवीन यादव को उम्मीदवार घोषित किया। एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। नवीन यादव ने इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। वहीं 2018 में वे निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। इसके बाद साल 2023 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। जुबली हिल्स सीट बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के जून में हृदयाघात से निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव 11 नवंबर को होना तय है।

अगले सप्ताह भारत दौरे पर आएंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगी। इस साल में विदेश मंत्रालय का प्रभार संभालने वाली भारतवंशी अनीता की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर 29 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर आनंद से मिले थे। उन्होंने इस मुलाकात को अच्छी बैठक बताया था। जयशंकर ने दिल्ली में हाई कमिश्नर की नियुक्ति को रिश्ते सामान्य बनाने की दिशा में अच्छा कदम बताया और इसका स्वागत किया। जयशंकर ने कहा कि वह आनंद की भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री रहते दोनों देशों के रिश्ते बेहद तल्ख और नाजुक दौर में पहुंच गए थे लेकिन मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एक बार फिर दोनों देशों के रिश्ते को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले कार्नी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो चुकी है।

शाह अब स्वदेशी जोहो मेल पर, कहा-मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें

गृह मंत्री अमित शाह ने अपना आधिकारिक ईमेल पता बदलकर स्वदेशी जोहो मेल को अपना लिया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया में यह घोषणा की। एक पोस्ट में शाह ने लिखा, मैंने जोहो मेल को अपना लिया है। कृपया मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल पता amitshah.bjp@zohomail.in है। भविष्य में मेल के जरिये पत्राचार के लिए कृपया इसी पते का इस्तेमाल करें।

जोहो के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने इस कदम के लिए गृह मंत्री का आभार जताया। एक पोस्ट में वेम्बू कहा, सर, हम पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद। मैं यह पल हमारे मेहनती इंजीनियरों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने जोहो में 20 से अधिक वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। वे सभी भारत में रहे और इतने वर्षों तक काम किया क्योंकि उन्हें विश्वास था।

केजरीवाल के फैसले से नाराज आप के कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा

गोवा आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कलंगुटकर ने बुधवार को पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनावों में अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन न करने के केंद्रीय नेतृत्व के रुख पर नाखुशी जताई।

हाल में संपन्न गोवा दौरे के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि उनका संगठन इस तटीय राज्य में अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा, जहां भाजपा 13 वर्षों से सत्ता में है। कलंगुटकर ने कहा कि उन्होंने राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि वह पिछले हफ्ते केजरीवाल के इस बयान से व्यथित थे कि आप राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस रुख का मतलब है कि राज्य में विपक्षी वोट बंट जाएंगे, जिससे सत्तारूढ़ भाजपा को फायदा होगा। निवर्तमान आप नेता ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में मायेम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

Related Articles

Back to top button