उत्तरप्रदेश

ओपीनियन पोल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुचें अखिलेश यादव कहा- टीवी चैनल कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन

त्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लिए इन दिनों टीवी न्यूज चैनलों पर ओपीनियन पोल की भरमार है। चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपीनियन पोल का समाजवादी पार्टी विरोध किया। इसकी शिकायत लेकर सपा चुनाव आयोग पहुंची है। पार्टी ने चुनाव आयोग से न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे अपीनियन पोल पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि इससे मतदाता भ्रमित हो रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का एलान 8 जनवरी, 2022 को हो गया है। अब पहले चरण का नामांकन भी समाप्त हो गया है। प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं। अंतिम चरण 7 मार्च, 2022 को होगा, जबकि मतगणना 10 मार्च, 2022 को है। सपा ने पत्र में आगे कहा है कि कई न्यूज चैनल ओपीनियन पोल दिखा रहे हैं, जिससे मतदाता भ्रमित हो रहा है। इस कारण चुनाव प्रभावित हो रही है। यह कार्य  चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।ओपीनियन पोल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुचें अखिलेश यादव कहा- टीवी चैनल कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन

Related Articles

Back to top button