एक से दस अप्रैल तक पटियाला शहर में ट्रायल आयोजित करवाई गई है। चयनित सात पुरुष मुक्केबाजों में से छह मुक्केबाज हरियाणा से हैं। चार महिला मुक्केबाज पहले ही ओलंपिक कोटा पा चुकी हैं।
पेरिस ओलंपिक कोटा प्राप्त करने के लिए पटियाला में एक से दस अप्रैल तक भारतीय बाॅक्सिंग संघ की ओर से ट्रायल शिविर लगाया गया। ट्रायल में सात पुरुष मुक्केबाजों समेत दो महिला मुक्केबाजों का चयन हुआ। इनमें छह मुक्केबाज हरियाणा से हैं। अब ये मुक्केबाज 26 मई से 2 जून तक थाइलैंड में आयोजित होने वाले पेरिस ओलंपिक कोटा प्राप्त करने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेलेंगे। ओलंपिक कोटा प्राप्त करने के लिए मुक्केबाजों के लिए यह अंतिम मौका है।
इस बार चयन प्रक्रिया में दो स्वदेशी व एक विदेशी कोच को शामिल किया गया है। क्योंकि इटली में हुए क्वालिफाइंग मुकाबलों में सभी मुक्केबाजों की हार पर चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे।
इससे पहले ओलंपिक कोटा प्राप्त करने के लिए भारतीय मुक्केबाजों को दो अवसर मिल चुके हैं। इनमें चीन में हुए एशियन गेम्स और इटली में आयोजित करवाए गए ओलंपिक क्वालिफाइंग मुकाबले शामिल हैं। अब थाइलैंड में 26 मई से दो जून तक आयोजित होने वाले क्वालिफाइंग मुकाबले भारतीय मुक्केबाजों के लिए ओलंपिक कोटा प्राप्त करने का अंतिम अवसर है। इसके लिए मुक्केबाज पूरी मेहनत से तैयारियों में जुटे हुए है।
चार महिला मुक्केबाज प्राप्त कर चुकी हैं ओलंपिक कोटा
अभी तक हुए पेरिस ओलंपिक कोटा प्राप्त करने भारतीय मुक्केबाजों को दो अवसर मिल चुके है। इनमें दो हरियाणवी महिला मुक्केबाजों समेत चार महिला मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक कोटा प्राप्त कर चुकी हैं। इनमें हरियाणा के भिवानी से प्रीति पंवार 54 किलो भार वर्ग, रोहतक से प्रवीन हुड्डा 57 किलो भार वर्ग, असम से लवलीना 75 किलो भार वर्ग व तेलंगाना से निखिल जरीन 50 किलो भार वर्ग में शामिल है।
भारतीय टीम में यह मुक्केबाज जाएंगे थाइलैंड
मुक्केबाज स्थान भार वर्ग
- सचिन सिवाच जूनियर भिवानी 57 किलो
- अमित पंघाल रोहतक 51 किलो
- निशांत देव करनाल 71 किलो
- अभिमन्यू लूरा हिसार 86 किलो
- संजीत सिंगरोहा रोहतक 92 किलो
- नरेंद्र बेरवाल हिसार 92 प्लस किलो
- अभिनेश हिमाचल प्रदेश 63.5 किलो
- अरुधंती चौधरी राजस्थान 69 किलो
- अंकुशिता बोरो असम 60 किलो
पटियाला में आयोजित ट्रायल में सात पुरुष मुक्केबाजों समेत दो महिला मुक्केबाजों का चयन हुआ। इनमें मेरे शिष्य सचिन सिवाच का भी चयन हुआ है। ये मुक्केबाज 26 मई से दो जून तक थाइलैंड में आयोजित होने वाले पेरिस ओलंपिक कोटा प्राप्त करने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेलेंगे। – अनिल टेकराम मिताथल, कोच, सचिन सिवाच।