मनोरंजन

‘कंगुवा’ का दूसरा गाना ‘योलो’ हुआ रिलीज

सूर्या और बॉबी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ का दूसरा गाना सोमवार को रिलीज किया गया। निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे ट्रैक ‘योलो’ (‘यू ओनली लिव वन्स’) का अनावरण किया। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एक जीवन! एक सफर! वॉल्यूम बढ़ाएं और जमकर पार्टी करें क्योंकि ‘कांगुवा’ का ‘योलो सॉन्ग’ अब रिलीज हो गया है।’

देवी श्री ने बनाया है ट्रैक
‘कंगुवा’ के दूसरे गाने ‘ योलो’ को देवी श्री प्रसाद ने बनाया है। शिवा द्वारा निर्देशित और स्टूडियो ग्रीन द्वारा निर्मित ‘कंगुवा’ में 1,500 साल पहले के दृश्य हैं और इसमें अभिनेता सूर्या और बॉबी देओल आमने-सामने नजर आएंगे। सूर्या बहुप्रतीक्षित फिल्म में कई अवतारों में दिखाई देंगे। सूर्या के आदिवासी लुक ने पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। अब यह दूसरा गाना इंटरनेट पर सनसनी मचाने को तैयार है।

सूर्या का आधुनिक अवतार आया नजर
हाल ही में ‘कंगुवा’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म से सूर्या का बहुप्रतीक्षित तीसरा पोस्टर जारी किया। फिल्म में अभिनेता के आधुनिक समय के किरदार का नाम कथित तौर पर ‘फ्रांसिस’ है। अब इस गीत में भी उनका यही किरदार नजर आया है। गाने में सूर्या और दिशा पटानी नजर आ रहे हैं।

दिशा की पहली झलक आई सामने
इस गाने के जरिए दिशा की पहली झलक फिल्म से सामने आई है। हमेशा की तरह दिशा इस गाने में काफी हॉट अंदाज में नजर आई हैं।

ये लोग फिल्म में आएंगे नजर
फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और आनंद शामिल हैं। 350 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित बजट के साथ, ‘कांगुवा’ को सात देशों और भारत के विभिन्न हिस्सों में फिल्माया गया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button