मध्यप्रदेशराज्य

कच्चे रास्ते में अनियंत्रित हुई साइकिल, गिरने से बुजुर्ग की मौत

तिलकधारी विश्वकर्मा (50) साइकिल में सवार होकर अपने घर सिंहपुर इमली टोला जा रहे थे, तभी बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के पास कच्चे रास्ते में उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें सवार तिलकधारी भी कच्चे रास्ते में गिर गए और उनकी अचानक मौत हो गई।

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के कच्चे रास्ते में साइकिल से गिरे एक व्यक्ति की अचानक संदिग्ध अवस्था मौत हो गई। मृतक के शरीर में कोई भी चोट के निशान नहीं है। मौत की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बताया कि हार्ट अटैक से भी मौत हो सकती है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है मृतक सिंहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तिलकधारी विश्वकर्मा (50) साइकिल में सवार होकर अपने घर सिंहपुर इमली टोला जा रहे थे, तभी बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के पास कच्चे रास्ते में उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें सवार तिलकधारी भी कच्चे रास्ते में गिर गए और उनकी अचानक मौत हो गई। सड़क पर अचेत पड़े तिलकधारी को लोगों ने देखा और करीब पहुंचकर उन्हें उठाने की कोशिश की गई तो वहीं एक जागरुक व्यक्ति ने उनकी नस चेक की तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जयसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि साइकिल में सवार होकर अधेड़ अपने घर सिंहपुर थाना क्षेत्र के इमली टोला जा रहे थे, तभी धनपुरा में कच्चे रास्ते में अनियंत्रित होकर साइकिल गिर गई। जिससे तिलकधारी भी नीचे गिर गए और उनकी अचानक मौत हो गई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा हार्ट अटैक से भी मौत हो सकती है।

Related Articles

Back to top button