राजस्थानराज्य

 कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी आज जयपुर में

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में विवाह के बंधन में बंधेंगे। वे हरियाणा की शिप्रा के साथ होटल ताज आमेर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। विवाह समारोह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर के साधु-संत और विशेष अतिथि शामिल होंगे।

वृंदावन में रस्मों के साथ शुरू हुआ विवाह उत्सव
शादी से पहले इंद्रेश उपाध्याय के वृंदावन स्थित रमणरेती आवास पर हल्दी, संगीत और अन्य पारंपरिक रस्में संपन्न हुईं। बुधवार को उनकी निकासी निकाली गई, जिसके बाद बारात जयपुर के लिए रवाना हुई और रात में पहुँच गई। दूल्हा बने इंद्रेश उपाध्याय ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी, सिर पर पगड़ी और हाथ में चांदी की छड़ी धारण की। उनकी भतीजी घोड़ी पर उनके साथ बैठीं। बारात में हाथी-घोड़े, पारंपरिक वाद्य और बांके बिहारी के निशान लिए बाराती शामिल रहे।

विशेष मेहमान और संत-महंत होंगे मौजूद
जयपुर में आयोजित समारोह में देश-विदेश से प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी। आमंत्रित विशेष मेहमानों में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर व बॉलीवुड सिंगर बी प्राक सहित कई प्रमुख संत और आध्यात्मिक गुरु उपस्थित रहेंगे। जयपुर के संत-महंतों में गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी सहित अन्य प्रमुख हस्तियाँ भी सहभागी होंगी।

प्रसाद सहित भेजा गया विशेष विवाह निमंत्रण
विवाह के लिए एक विशेष आमंत्रण पत्र तैयार कराया गया है, जिसके साथ वृंदावन के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी का मिश्री-इलायची प्रसाद, तुलसी और अन्य मंदिरों के लड्डू शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button