कप्तान Ruturaj Gaikwad का फूटा गुस्सा, लगातार 4 मैच गंवाने के बाद गिनाई सीएसके की खामियां

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 22वें मैच में 18 रन से मात दी। इस मैच में मिली हार सीएसके की मौजूदा सीजन की लगातार चौथी हार रही। मैच में पंजाब किंग्स द्वारा हार झलने के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी गुस्से में नजर आए।
उन्होंने अपनी टीम की लगातार हार के बाद टीम की खामियां गिनाई। उनका कहना है कि टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सीएसके ने पिछले कुछमैचों में लगातार कैच ड्रॉप किए हैं और पंजाब के खिलाफ प्रियांस आर्य का दूसरी ही गेंद पर कैच ड्रॉप हुआ, जो टीम को काफी महंगा पड़ा। प्रियांश ने मैच में शानदार शतक जड़ा।
PBKS Vs CSK: Ruturaj Gaikwad ने सीएसके की लगातार हार के बाद क्या कहा?
मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (CSK Captain Ruturaj Gaikwad) ने बताया कि हमने फील्डिंग बेहतर नहीं की और काफी कैच ड्रॉप कर बैठे, जिसके कारण अतिरिक्त रन भी बने। गायकवाड़ ने ये भी कहा कि प्रियांश आर्य ने कमाल की बल्लेबाजी की है, जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम।
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि यहां पर लक्ष्य में अगर 10 से 15 रन कम होते तो हम मैच को अपने नाम कर सकते थे, लेकिन अब हमें अपने आगे आने वाले मैचों में बेहतर करने की जरूरत है।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान गायकवाड़ ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
‘पिछले चार मैच में कैच छोड़ना एकमात्र अंतर है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है। लेकिन आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी।’
Ruturaj Gaikwad ने प्रियांश आर्य की खूब तारीफ की
ऋतुराज ने पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य की तारीफ की। उन्होंने कहा,
“कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी चाहिए। उसने अपने मौके लिए। यह उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी थी और वह बहुत अच्छे तरीके से उनके काम आई। हालांकि, हम विकेट ले रहे थे, वे लगातार मोमेंटम बनाए रखे। आखिरकार ये ड्रॉप कैच पर भी निर्भर करता है। आज बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से सबकुछ ठीक था। यही हम चाहते थे। हमारे सबसे अच्छे बल्लेबाज, जो तेज गेंदबाजी को बहुत अच्छे से खेल सकते हैं, वे ऊपर क्रम में आए और शानदार पावरप्ले खेला। यह बेहतर और सुधरी हुई प्रदर्शन थी और बहुत सारे सकारात्मक पहलू थे।”
गायकवाड़ ने डेवोन कॉनवे के रिटायर्ड हर्ट होने पर कहा कि कॉनवे गेंद को अच्छे से टाइम करते हैं, ऊपर बल्लेबाजी करते हुए वह बहुत उपयोगी होते हैं। जब आपके पास जड्डू जैसा खिलाड़ी हो, जो खासकर (फिनिशिंग) भूमिका के लिए जाना जाता है, तो आप इसकी उम्मीद करते हैं। जब आपको पता चलता है कि बल्लेबाज संघर्ष कर रहा है तो शुरुआत में वह (कॉनवे) अभी भी अच्छे से टाइम कर रहा था। हम इंतजार करते रहे जब तक वह संघर्ष करने नहीं लगा।