अन्तर्राष्ट्रीय

‘कब्जे की जमीन अदला-बदली कर लो’, ट्रंप का पुतिन-जेलेंस्की को प्रस्ताव

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि रूसी सेना युद्ध समाप्त नहीं करना चाहती है। बल्कि वे नए सैन्य ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी के संकेत दे रहे हैं। जेलेंस्की का ये बयान अलास्का में होने जा रही पुतिन और ट्रंप की वार्ता के संदर्भ में आया है। दोनों नेता 15 अगस्त को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अलास्का में जुटेंगे।

जमीन न छोड़ने पर अडिग जेलेंस्की का यूरोपीय संघ ने किया समर्थन

वहीं यूरोपीय संघ ने समझौते के लिए अपनी जमीन न छोड़ने संबंधी जेलेंस्की के बयान का समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बयान के लिए जेलेंस्की की आलोचना की है।

जेलेंस्की ने यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्त करने की ट्रंप की दृढ़ता की प्रशंसा की लेकिन कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि रूस दुनिया को धोखा न देने पाए। उन्होंने मास्को पर तब तक दबाव बनाए रखने को कहा है, जब तक यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान थम न जाए।

रूस कर रहा यूक्रेन पर लगातार हमले

उन्होंने कहा कि रूसी सेना की गतिविधियां ये इशारा कर रही हैं कि वे नए आक्रामक अभियान की तैयारी में हैं। ऐसे हालात में ये जरूरी है कि वैश्विक एकजुटता को खतरा न हो।

ट्रंप के बयान के बाद रूस ने तेज किए हमले शांति समझौते के लिए ट्रंप ने संकेत दिया था कि रूस और यूक्रेन को कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली करनी होगी। इसका फायदा उठाते हुए रूस ने हमले तेज करते हुए पूर्वी यूक्रेन में कोयला खनन शहर डोब्रोपिलिया के पास अचानक घुसपैठ शुरू कर दी है।

यूक्रेन के आधिकारिक डीपस्टेट युद्ध मानचित्र ने मंगलवार को दिखाया कि रूसी सेना हाल के दिनों में दो दिशाओं में कम से कम 10 किलोमीटर उत्तर की ओर आगे बढ़ी है। वे यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण की कोशिश में हैं। इस तरह की हरकत पिछले एक साल के दौरान देखने को नहीं मिली थी।

रूस के हीलियम प्लांट पर यूक्रेन का ड्रोन हमला

यूक्रेन ने मंगलवार को रूस के ओरेनबर्ग स्थित हीलियम प्लांट पर ड्रोन से हमले किए। ये रूस का एकमात्र हीलियम प्लांट है जहां राकेट विनिर्माण, अंतरिक्ष और हवाई उद्योग के लिए हीलियम का उत्पादन किया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने लगातार धमाके सुने।

ट्रंप से आज होगी यूरोपीय संघ और जेलेंस्की की बात जेलेंस्की के बयान का समर्थन करते हुए यूरोपीय संघ के 26 नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि यूक्रेन के लोगों को अपना भविष्य चुनने की आजादी होनी चाहिए। यूक्रेन में शांति का रास्ता यूक्रेन को शामिल किए बगैर तय नहीं हो सकता है। युद्ध विराम या आक्रामकता में कमी के संदर्भ में ही बातचीत आगे बढ़ सकती है।

 यूरोपीय संघ के नेता बुधवार को ट्रंप से बात करेंगे

नेताओं ने कहा कि किसी भी शांति समझौते में अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान होना चाहिए, जिसमें यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता भी शामिल है।

जेलेंस्की और यूरोपीय संघ के नेता बुधवार को ट्रंप से बात करेंगे। ट्रंप ने जेलेंस्की के बयान की निंदा की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने साफ कर दिया है रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लिए यूक्रेन किसी कीमत पर अपनी जमीन नहीं छोड़ेगा।

जेलेंस्की के इस बयान पर ट्रंप ने नाराजगी जताई

जेलेंस्की के इस बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की के बयान से वह असहमत हैं।

ट्रंप ने कहा कि इलाके छोड़ने के लिए जेलेंस्की को संविधान में संशोधन करने की जरूरत पड़ रही है, जबकि युद्ध और मारकाट के लिए उनको किसी संविधान संशोधन की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि इलाकों की अदला-बदली यूक्रेन के हित में है क्योंकि ये मामला बेहद पेचीदा हो गया है।

Related Articles

Back to top button