टेक्नोलॉजी

कब लॉन्च होगी Samsung Galaxy S26 सीरीज, फिर सामने आए Galaxy Unpacked इवेंट की डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 25 फरवरी को साउथ कोरिया में आयोजित हो सकता है, जहां गैलेक्सी S26, S26+ और S26 Ultra स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। इस इवेंट में गैलेक्सी बड्स 4 और बड्स 4 प्रो भी लॉन्च हो सकते हैं, जिनकी कीमत और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है।

Samsung Galaxy S26 सीरीज जल्द भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होना है। अब एक बार फिर से सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy Unpacked इवेंट साउथ कोरिया में आयोजित होगा, जिसमें Galaxy S26, Galaxy S26+, और Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S26 सीरीज फरवरी के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

कब होगा Samsung Galaxy Unpacked?
टिपस्टर Evan Blass ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग Galaxy Unpacked को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें 2026 के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के बारे में जानकारी सामने आती है। Samsung के अपकमिंग लॉन्च के पोस्टर से पता चलता है कि 25 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित हो सकता है।

Galaxy Unpacked इवेंट के इस कथित पोस्टर से हिंट मिलता है कि यह सैमसंग के Galaxy S26 सीरीज के लॉन्च से जुड़ा है। इस पोस्टर में Violet बैकड्रॉप देखने को मिलता है, जिससे हिंट मिलता है कि सैमसंग की अपकमिंग गैलेक्सी एस सीरीज का स्मार्टफोन Cobalt Violet कलर ऑप्शन में आ सकता है। सैमसंग Galaxy S26, Galaxy S26+, और Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इनके साथ कंपनी Galaxy Buds 4 को भी लॉन्च कर सकती है।

Dealabs की रिपोर्ट ने सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Buds 4 की कीमत के बारे में लॉन्च से पहले ही जानकारी शेयर की है। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Buds 4 को 179 यूरो (करीब 19,600 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। इन ईयरबड्स का प्रो मॉडल 249 यूरो (करीब 27,300 रुपये) में लायाजा सकता है। इन्हें ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button