खेल
कभी गरीबी में काटे दिन, आज पैसा ही पैसा… UP के 8 खिलाड़ियों ने लिखी नई इबारत
आईपीएल ऑक्शन 2025 में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सिर्फ 8 ही खिलाड़ियों को खरीदार मिला, जिसमें भुवनेश्वर कुमार बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ऑक्शन में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं, जिन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदार नहीं मिला उसमें पीयूष चावला, कार्तिक त्यागी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, शिवम मावी, नमन तिवारी समेत बाकी प्लेयर्स का नाम शामिल है।
वहीं, IPL नीलामी कई ऐसे प्लेयर्स रहे, जिन पर फ्रेंचाइजी ने खूब पैसा लुटाया और रातोंरात उनकी किस्मत बदल दी। इन सभी क्रिकेटर्स की संघर्ष-भरी कहानी काफी प्रेरणादायी रही है, जिन्होंने गरीबी से बाहर निकलकर कामयाबी हासिल की। ऐसे में आज जानते हैं यूपी के उन 8 प्लेयर्स के नाम, जिन्हें IPL ऑक्शन 2025 में फ्रेंचाइजी ने खरीदा।
UP के 8 होनहार Cricketers, जिन्हें IPL Auction में मिला खरीदार
- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
मेरठ के भुवनेश्वर कुमार को IPL Auction 2025 में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भुवी को ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था। फिर ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कुल 3 टीमों ने रुचि दिखाई, लेकिन अंत में आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। - नीतीश राणा (Nitish Rana)
नीतीश राणा जो कि दिल्ली में जन्मे, लेकिन वह यूपी से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें IPL 2025 Auction में राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। - समीर रिजवी (Sameer Rizvi)
मेरठ के समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 Auction में 95 लाख रुपये में खरीदा। वह ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। उन्हें खरीदने के लिए सीएसके ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। - विपराज निगम (Vipraj Nigam)
लखनऊ के विपराज निगम को IPL 2025 Auction में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया। - जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari)
लखनऊ के जीशन अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 Auction में सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपये में खरीदा। ये लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियां बटोरी। जीशान अंसारी ने यूपी टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी बॉलर्स को पीछे छोड़ा और मेरठ मावरिक्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। लीग में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए। - अभिनंदन सिंह (Abhinandan Singh)
अभिनंदन सिंह को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा, जो कि उनका बेस प्राइस रहा। - स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara)
गाजियाबाद के छोटे से गांव नगला अटोर से निकले अनकैप्ड प्लेयर स्वास्तिक चिकारा को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि, उनके नाम को लेकर ऑक्शनर मल्लिका से गड़बड़ी हुई, जिससे दिल्ली को नुकसान हुआ।
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने ये दावा किया कि उन्होंने चिकारा को खरीदने के लिए पैडल उठाया था, लेकिन मल्लिका ने नजरअंदाज कर दिया। इसके लिए बाद में ऑक्शनर ने माफी भी मांगी। - आर्यन जुयाल (Aryan Juyal)
मुरादाबाद में जन्मे आर्यन जुयाल को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगाई और उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया।