कमजोर निकला Karanveer Mehra और Shilpa Shirodkar का रिश्ता
बिग बॉस के घर में अब कंटेस्टेंट के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं। हाली ही में घर में नॉमिनेशन टास्क हुए थे जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया था। टास्क को सही से पूरा न करने के कारण बिग बॉस ने सीधा 3 कंटेस्टेंट को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया था। इसके बाद देखा गया था कि करणवीर मेहरा चाहत को उनके रिलेशनशिप के लिए टारगेट कर रहे थे।
उनकी बातों को सुनकर चाहत काफी भड़क गई थीं और उन्हें गेट लॉस्ट होने को कह दिया था। पिछले कुछ दिनों से घर के अंदर करण का रवैया काफी बदला नजर आ रहा है। वो भी ऐसे वक्त में जब फिनाले इतने करीब आ गया है। चाहत से पंगे लेने के बाद अब करण ने अपनी दोस्त शिल्पा पर बरसते नजर आ रहे हैं।
क्या टूट जाएगी शिल्पा और करण की दोस्ती?
बिग बॉस 18 से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और श्रुतिका साथ के साथ बैठे बातचीत करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में करणवीर कहते हैं, ‘तुम्हें मेरा दोस्त होने में शर्म आ रही है? पूरी दुनिया मुझे आकर बोल गई कि वह मेरे साथ ऐसा कर रही हैं, वैसा कर रही हैं। फिर भी मैंने दोस्ती निभाई है।’
यही नहीं करणवीर शिल्पा पर तंज कसते हुए आगे कहते हैं, ‘मैं 50 दिन करणवीर को दे रही हूं। मैं उस बात के लिए 3 दिन से विवियन को सॉरी बोल रही हूं। मैं क्लीयर हो गया हूं कि मैं किसी को अपने आप को ग्रांटेड नहीं लेने दूंगा लेकिन मैं यह डामाडोल वाली दोस्ती नहीं रखूंगा।’
करण की बातों से बुरी तरह हर्ट हुईं शिल्पा
करणवीर मेहरा की ऐसी बातें सुनकर शिल्पा उनके मुंह पर तो कुछ नहीं बोलती मगर बाद में फूट-फूटकर रोने लगती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ऑडियंस अपने अपने रिएक्शन कमेंट में बता रही है। कुछ लोगों का मानना है कि शिल्पा ने शुरू से ही करणवीर और विवियन दोनों से बनाकर चलने की कोशिश की है। कई बार उन्हें विवियन की साइड लेते भी देखा गया है।
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि फिनाले के इतने करीब आने के बाद अब करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती में दरार आ जाएगी और यह मां-बेटे वाला एंगल फाइनली खत्म होने वाला है। प्रोमो को देखकर लगता है कि फिनाले से पहले करण अपने समीकरण में उलटफेर करने वाले हैं।
फिनाले से पहले बिगड़ सकता है करणवीर का ग्राफ
रणवीर मेहरा ने पहले दिन से शिल्पा शिरोडकर के साथ अपनी दोस्ती निभाई है। मगर कई बार शिल्पा और उनके ओपिनियन में क्लैश होते भी देखा गया है। गौर करने वाली बात ये है कि करण इस वक्त शो के टॉप 3 में गिने जाने वाले कंटेस्टेंट में से एक माने जा रहे हैं ऐसे में उनका बदला गेम उनके ग्राफ को डाउन कर सकता है। बता दें कि इस हफ्ते के लिए बिग बॉस ने श्रुतिका, रजत और चाहत को नॉमिनेट किया है।