राज्यहरियाणा

करनाल: म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

अल्फा सिटी में स्थित म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर सुबह 5:00 बजे बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से तीन मंजिला भवन और मुख्य द्वार पर लगे शीशे चकनाचूर हो गए। दीवारों सहित करीब 10 जगह गोलियों के निशान भी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गोलियों के खोल बरामद किए और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस की ओर से बिल्डिंग और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंगाली जा रहे हैं ताकि आरोपियों का सुराग लगे। इसके अलावा म्यूजिक कंपनी के प्रतिनिधि और भवन मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।

सदर थाना के प्रभारी तरसेम ने बताया कि अल्फा सिटी में मकान नंबर 1244 में सागा म्यूजिक कंपनी के मालिक सुमित सिंह ने कार्यालय खोला हुआ है। बुधवार सुबह लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस टीम को मौके से गोलियों के कई खोल बरामद हुए हैं। फिलहाल धमकी या फिरौती मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन फायरिंग को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button