अध्यात्म

करवा चौथ की पूजा के दौरान करें मां पार्वती के इन नामों का जप

करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर (Karwa Chauth 2024 Date) को देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। साथ ही विशेष पूजा-अर्चना (Karwa Chauth 2024 Puja Vidhi) करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि निर्जला व्रत करने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं। अगर आप अभी अखंड सौभाग्य की प्राप्ति चाहते हैं, तो पूजा के दौरान मां पार्वती के 108 नामों का जप करें। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है और रिश्ते मजबूत होते हैं।

मां पार्वती के 108 नाम

  • ॐ पार्वतीयै नमः
  • ॐ महा देव्यै नमः
  • ॐ जगन्मात्रे नमः
  • ॐ सरस्वत्यै नमः
  • ॐ चण्डिकायै नमः
  • ॐ लोक जनन्यायै नमः
  • ॐ सर्वदेवादि देवतायै नमः
  • ॐ शिवदुत्यै नमः
  • ॐ विशालाक्ष्यै नमः
  • ॐ चामुण्डायै नमः
  • ॐ विष्णु सोदर्यै नमः
  • ॐ चित्कलायै नमः
  • ॐ चिन्मयाकरायै नमः
  • ॐ महिषासुर मर्दन्यायै नमः
  • ॐ कात्यायन्यै नमः
  • ॐ काला रूपायै नमः
  • ॐ गौरीयै नमः
  • ॐ परमायै नमः
  • ॐ ईशायै नमः
  • ॐ नागेन्द्र तनयै नमः
  • ॐ रौद्र्यै नमः
  • ॐ कालरात्र्यै नमः
  • ॐ तपस्विन्यै नमः
  • ॐ गिरिजायै नमः
  • ॐ मेनकथमजयै नमः
  • ॐ भवन्यै नमः
  • ॐ जनस्थानायै नमः
  • ॐ वीर पथ्न्यायै नमः
  • ॐ विरुपाक्ष्यै नमः
  • ॐ वीराराधिथयै नमः
  • ॐ हेमा भासयै नमः
  • ॐ सृष्टि रूपायै नमः
  • ॐ सृष्टि संहार करिण्यै नमः
  • ॐ मातृकायै नमः
  • ॐ महागौर्यै नमः
  • ॐ रामायै नमः
  • ॐ रामायै नमः

Related Articles

Back to top button