राजनीति

कर्नाटक के पूर्व CM और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के दिए गए बयान पर राज्य में हो रही जमकर सियासत

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के दिए बयान पर राज्य में जमकर सियासत हो रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पाठ्यपुस्तक विवाद पर दी गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि पूर्व सीएम ‘हर मुद्दे पर राजनीति’ कर रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक सरकार ने हाल ही में यह कहते हुए समिति को भंग कर दिया कि उस समिति का काम पूरा हो गया है।

विरोध में उतरे RSS कार्यकर्ता

वहीं, मांड्या में आरएसएस कार्यकर्ता पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बयान के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस दफ्तर में खाकी कच्छे भेजे हैं।

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दिया था बयान

दरअसल, कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने पाठ्यपुस्तक विवाद को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि संशोधित पाठ्यपुस्तक ने कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही उन्होंने इस दौरान आपत्तिजनक बयान भी दिया। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा था कि मैं आपको शुरू से ही बता रहा हूं कि आरएसएस एक गैर-धर्मनिरपेक्ष संगठन है। क्या दलित, ओबीसी या अल्पसंख्यक समुदायों का कोई सदस्य कभी सरसंघचालक बना है क्या?

सीएम बोम्मई ने किया पलटवार

वहीं, सिद्धारमैया के इस बयान पर सीएम बोम्मई ने पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा और कहा यह पहली बार नहीं है कि पाठ्यपुस्तक संशोधन समिति को भंग कर दिया गया है। सिद्धारमैया हर मुद्दे में राजनीति कर रहे हैं। ऐसा अतीत में कई बार हुआ है। क्या उन्होंने संशोधित पाठ को वापस ले लिया? उन्हें अनावश्यक रूप से भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए। इस मुद्दे पर हमारे पास खुले दिमाग हैं। हम गलतियों को सुधारने के लिए तैयार हैं। हम पाठ्यपुस्तकों को सुधारेंगे और पुनः प्रकाशन करेंगे।

पीर पाशा दरगाह विवाद पर भी बोले सीएम

वहीं, बीदर जिले के बसवकल्याण में पीर पाशा दरगाह के बारे में भी उन्होंने बयान दिया। बोम्मई ने कहा कि पीर पाशा दरगाह पर शोध के लिए उनसे अपील की गई है। पुरातत्व विभाग इसे देखेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बारे में भी बात की और कहा कि राज्य में कोविड पूर्ण नियंत्रण में है और लोगों को महामारी के बारे में अनावश्यक रूप से घबराने की जरूरत नहीं है।

कोविड-19 प्रबंधन को लेकर दी जानकारी

सीएम बोम्मई ने कहा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सभी जिलों में कोविड प्रबंधन संबंधी सावधानियों की समीक्षा के लिए बैठकें करेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार एक नई अनुसंधान और विकास नीति तैयार कर रही है, जिसकी घोषणा एक महीने के भीतर की जाएगी।

Related Articles

Back to top button