कारोबार

कहीं आपके नाम पर कोई और तो नहीं ले रहा लोन, कैसे करें पता…

आज हर किसी के पास पैन कार्ड है। इसके बिना आप पैसों से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकते। इसे सिर्फ दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल नहीं करते। इसके कई और उपयोग भी होते हैं। इनके बारे में हम नहीं जानते। अगर आपके नाम पर कोई लोन ले रहा है, तो इसे आप पैन कार्ड के जरिए पता लगा सकते हैं।

कैसे करें पता?
इसके लिए सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर जारी करने वाली वेबसाइट सिबिल पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- सिबिल वेबसाइट पर जाएं, यहां Get Your Cibil Score वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

स्टेप 2- इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, इसे Skip कर दें।

स्टेप 3-अगर आप पहली बार वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।

स्टेप 5- फिर लॉगिन Credentials बनाकर लॉगिन करें।

स्टेप 6- इसके बाद पैन नंबर दर्ज कर, Check Cibil Score पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7- फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।

स्टेप 8- अंत में सिबिल स्कोर के साथ लोन सेक्शन दिखेगा। यहां आप जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितना लोन लिया गया है।

इसके अलावा अगर आपने पैन कार्ड में कोई गलत जानकारी दर्ज की है, तो उसे भी आसानी से बदला जा सकता है। आइए इसका प्रोसेस देख लेते हैं।

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- इसके लिए भी आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2- पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज कर, लॉगइन कर लें।

स्टेप 3- लॉगइन करने के बाद आपको पैन कार्ड करेक्शन का ऑप्शन दिख जाएगा।

स्टेप 4- इस पर क्लिक कर, पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट दर्ज करें।

स्टेप 5- इसके बाद आपको कुछ रुपये फीस के रूप में देने पड़ेंगे।

स्टेप 6- अंत में फाइनल सबमिट कर, ट्रैक नंबर नोट कर लें।

ट्रैक नंबर या दिए गए नंबर के जरिए आप पैन कार्ड में बदलाव के लिए अनुरोध का स्टेटस जान सकते हैं।

Related Articles

Back to top button