झारखंडराजनीतिराज्य

कांके सीट पर उलटफेर, इस दिग्गज प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस

भाजपा के बागी प्रत्याशी कमलेश राम ने कांके विधानसभा सीट से निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार को अपना नाम वापस ले लिया। मान-मनौवल के बाद कमलेश राम ने यह फैसला किया। कुछ दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा उनके घर पहुंचे थे और उन्हें मनाने का प्रयास किया था।

इसी के साथ बुधवार को पहले चरण के चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि है। स्क्रूटनी के बाद हटिया, कांके, रांची, मांडर और तमाड़ से 100 प्रत्याशियों के नाम स्वीकृत किए गए थे, जिसमें आठ के नामांकन अस्वीकृत कर दिए गए थे। अब कमलेश राम के नामांकन वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की संख्या में एक और कमी आई है। बुधवार को कितने प्रत्याशी नाम वापस लेंगे, यह देखना बाकी है।

कांके विधानसभा के अब तक के स्वीकृत उम्मीदवार

उम्मीदवारपार्टी
अजीत कुमार रविराइट टू रिकॉल पार्टी
फुलेश्वर बैठाझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
राजन नायकपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
दीपशिखा कुमारीनिर्दलीय
डा. जीतू चरण रामभारतीय जनता पार्टी
अशोक कुमार नागनिर्दलीय
मधुसूदन कुमारआजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
सुरेश कुमार बैठाइंडियन नेशनल कांग्रेस
संतोष कुमार रजककम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
सीमा रायनिर्दलीय
अनिल कुमार पासवानझारखंड पार्टी
सुरेंद्र मिर्धा उर्फ सुरेन कुमार कालिन्दीसमाजवादी पार्टी
मुकुल नायकलोकहित अधिकार पार्टी

सी-विजिल को मिली शिकायत पर तत्काल करें कार्रवाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा व्यय प्रेक्षक अजेय कुमार ओझा को जानकारी देते हुए बताया की गठित चेक पोस्टों पर वाहन की जांच कराई जा रही है। गैर कानूनी रूप से कैश व प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच लगातार करते हुए जब्त की जा रही है।

व्यय प्रेक्षक द्वारा सी विजिल मॉनिटरिंग सेंटर के निरीक्षण के क्रम में निर्देश देते हुए सी विजिल से प्राप्त शिकायत सम्बंधित टीम एफएसटी तथा उनसे जुड़े अन्य सम्बंधित पदाधिकारी दे, ताकि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किया जा सकें।

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन की ओर से समाहरणालय ब्लाक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में व्यय प्रेक्षक के साथ व्यय कोषांग से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं पर बात की गई, जिसमें मुख्य रूप से व्यय लेखा टीम वीएसटी, वीवीटी व एफएस के बारे में चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button