उत्तरप्रदेशराज्य

कानपुर: क्रिसमस पर बड़े चौराहे पर बदला रहेगा यातायात

क्रिसमस पर दोपहर तीन से रात 12 बजे तक बड़े चौराहे पर यातायात बदला रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से व्यवस्था का पालन करने की अपील की है।

कानपुर में क्रिसमस डे के अवसर पर बुधवार को बड़ा चौराहा पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था बुधवार दोपहर तीन बजे से रात्रि 12 तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी।

मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़े चौराहे की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैया घाट चौराहे से चेतना चौराहे होते हुए जेड स्क्वॉयर मॉल अथवा बड़े चौराहे की ओर जाएंगे।

कोतवाली चौराहा, नवीन मार्केट व म्योरमील तिराहा की ओर से जेडस्वकायर मॉल अथवा बड़ा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन सीधे बड़े चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ठग्गू के लड्डू तिराहे से बाएं मुड़कर भार्गव हॉस्पिटल चौराहा से डीजे गेट कचहरी चेतना चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

चेतना चौराहा से कोई भी वाहन डीजे कार्यालय गेट, पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहा, महिला थाना होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

मेघदूत की ओर से सरसैय्या घाट होते हुए बड़े चौराहे की ओर आने वाली सभी बसें, ऑटो और ई-रिक्शा डीएम कार्यालय गेट से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सरसैया घाट चौराहे से डीएम कार्यालय गेट के मध्य वाहनों को किनारे खड़ा कर सवारियां चढ़ाएंगे और उतारेंगे।

कारसेट चौराहा, सद्भावना चौराहा व कोतवाली चौराहा से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं जा सकेंगे। सोमदत्त प्लाजा पर वाहनों को खड़ा कर सवारियां चढ़ाएंगे और उतारेंगे।

मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा व डीजे गेट से ठग्गू के लड्डू तिराहा, सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा तथा कोतवाली चौराहा से बड़ा चौराहा तक नो ई-रिक्शा व ऑटो जोन रहेगा।

शिवाला तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button