कानपुर समेत इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी

यूपी में अब लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से ठंड में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। पश्चिमी हिमालय में हाल में हुई बर्फबारी के बाद वहाँ से आ रही ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ रहने से रात्रि के समय विकिरणीय शीतलन (रेडियेशनल कूलिंग ) बढ़ गया है। इसके साथ ही मध्य भारत पर बने प्रतिचक्रवात (एंटी साइक्लोन) के प्रभाव से ठंडी हवाओं का अधोगमन (सब्सिडेंस) जारी है। इन संयुक्त कारणों से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन और रात दोनों के तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुँच गए हैं।
जानिए आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम
विभाग के वैज्ञानिक डॉ एके सिंह ने कहा कि ‘आगामी एक सप्ताह के दौरान तापमान में क्रमिक मौसमी गिरावट के अलावा कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।’ इस अवधि में न्यूनतम तापमान औसतन 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर यह 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम जा सकता है। इसके चलते अगले 2 से 3 दिनों के दौरान देर रात और सुबह के समय कुछ इलाकों में आंशिक शीत लहर (मार्जिनल कोल्ड वेव) की स्थितियाँ बनने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के कानपुर, इटावा सहित कई शहरों में रात में शीतलहर चल रही है। जिसकी वजह से सर्दी और बढ़ गई है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, कन्नौज, हरदोई, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, फतेहपुर, कौशांबी, अमेठी, बहराइच, झांसी, जालौन, ललितपुर, मैनपुरी, सोनभद्र और मीरजापुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
IMD ने की लोगों से अपील
हालांकि दिन के समय धूप निकलने से ठंड का असर कम होने की संभावना है, मगर इस अवधि में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस कम बना रहेगा। विभाग ने किसानों, बुजुर्गों और संवेदनशील लोगों से अपील की है कि सुबह और रात के समय अतिरिक्त सावधानी बरतें तथा मौसम के अनुरूप वस्त्रों का प्रयोग करें।




