उत्तरप्रदेशराज्य

काशी आ रहे सीएम योगी: 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम

26 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर आएंगे। इस दौरान सीएम 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे। साथ ही लखपति दीदी को योजना का प्रमाणपत्र भी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को काशी आएंगे और 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे। लखपति दीदी को योजना का प्रमाणपत्र भी देंगे। यूपी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई जाएंगी। इसी सिलसिले में 25, 26 और 27 मार्च को सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह मनाया जा रहा है। पूरा आयोजन कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में होगा।

जिले के नोडल अधिकारी राजशेखर कार्यक्रम की तैयारियां देख चुके हैं। जिला कार्यक्रम विभाग के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 199 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी। इनमें से 194 पदों के लिए आठ मार्च तक चयन हो गया।

चयनित अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को दोपहर तक आएंगे, फिर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में संवरती काशी, क्लीन गंगा, कॅरिअर काउंसलिंग, मिशन शक्ति सहित 16 अन्य विभागों के स्टॉल लगेंगे।

पहले दिन की थीम महिला सशक्तीकरण और ओडीओपी है। दूसरे दिन की थीम किसान कल्याण और युवा रोजगार है। तीसरे दिन की दिव्यांग कल्याण है। नए राशनकार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

डिप्टी सीएम केशव भी होंगे शामिल
सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। वह 25 मार्च को आएंगे। 26 मार्च को राज्यमंत्री असीम अरूण आएंगे। 27 मार्च को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button