काशी में छठ पर ऐसा रहेगा मौसम, ग्रामीण इलाकों में छाई धुंध; वैज्ञानिक ने बताई ये वजह
मौसम में अलग तरीके का बदलाव देखने को मिला। बुधवार की सुबह कई इलाकों में धुंध छाई रही। इससे पहले मंगलवार को भी यही हाल रहा। वहीं, हवा में नमी की वजह से दिन में धूप असरदार नहीं रही। शहरी की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सुबह धुंध अधिक रही। रास्ते में साफ नहीं दिखाई दे रहा था। कई जगहों पर दोपहर 12 बजे के बाद धुंध छटी।
मौसम वैज्ञानिक इसे स्थानीय स्तर पर प्रदूषण के साथ ही वातावरण में नमी को वजह बता रहे हैं। सुबह शहरी सीमा से सटे लोहता, रोहनिया, सारनाथ, कछवा, चोलापुर में धुंध अधिक रही। खेतों में भी अन्य दिनों की तुलना में नमी भी ज्यादा रही। ग्रामीणों के अनुसार, इस तरह का धुंध इस मौसम में पहली बार देखने को मिला है।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने और अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने के आसार हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से 1.0 डिग्री सेल्सियस से कम होकर 30.6 पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।