‘किंग ऑफ मिनी-सीरीज’ रिचर्ड चेम्बरलेन का स्ट्रोक से निधन, सिनेमा को दिए 60 साल

फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड में 6 दशक तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता रिचर्ड चेम्बरलेन (Richard Chambelain) का निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में रिचर्ड ने आखिरी सांस ली थी।
‘मिनी सीरीज के किंग’ कहे जाने वाले रिचर्ड चेम्बरलेन का निधन 29 मार्च को हुआ था। हाल ही में, दिवंगत अभिनेता के प्रचारक हरलान बोल ने उनके निधन की जानकारी साझा की है। रविवार को हरलान ने बताया कि रिचर्ड का स्ट्रोक के चलते निधन हुआ। वह तब वह हवाई शहर में थे। रिचर्ड के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा लगा है।
60 के दशक के क्रश थे ‘डॉ जेम्स किल्डेयर’
रिचर्ड चेम्लरलेन पिछले 6 दशक से अमेरिकन शोज और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो डॉ. किल्डेयर (Dr Kildare, 1961) से मिली थी। 6 साल तक इस शो में डॉ किल्डेयर का किरदार निभाने के बाद वह टीन आइडल बन गए थे।
क्यों रिचर्ड को कहा जाता था किंग ऑफ मिनी-सीरीज
रिचर्ड को ‘किंग ऑफ मिनी-सीरीज’ इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने सेंटेनियल (Centennial), शोगुन (Shogun, 1980) और द थॉर्न बर्ड्स (The Thorn Birds) नाम से हिट मिनी-सीरीज में काम किया। चेम्बरलेन ने फिल्म ट्रिलॉजी द थ्री मस्कटियर्स (1973), द फोर मस्कटियर्स (1974), और द रिटर्न ऑफ द मस्कटियर्स (1989) में अरामिस की भूमिका निभाई। वह 1988 की टेलीविजन फिल्म द बॉर्न आइडेंटिटी में जेसन बॉर्न की भूमिका निभाने वाले पहले व्यक्ति थे।
रिचर्ड की आखिरी फिल्म
आखिरी बार रिचर्ड को 83 साल की उम्र में नाइटमेयर सिनेमा (Nightmare Cinema) मूवी में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता ने डॉ मिरारी की भूमिका निभाई थी। इससे पहले उन्होंने टीवी शो ट्विन पीक्स में काम किया। उनकी कुछ फेमस फिल्में और टीवी शोज की लिस्ट देखिए…
ए थंडर ऑफ ड्रम्स
द म्यूजिक लवर्स
द थ्री मस्कटियर्स
द लास्ट वेव
द स्वार्म
द परफेक्ट फैमिली
द थोर्न बर्ड्स
कैसानोवा
नाइट ऑफ द हंटर
द थॉर्न बर्ड्स: द मिसिंग ईयर्स
डॉ किल्डेयर
शोगुन
रिचर्ड ने अपने करियर में तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स और तीन बार गोल्डन एप्पल अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुके हैं। वह एक बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेटेड और तीन बार एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेटेड भी रहे।