अन्तर्राष्ट्रीय

कुत्ते को विमान में चढ़ने से रोका, गुस्साई मालकिन ने एयरपोर्ट के बाथरूम में डुबो के मार दिया बेजुबान

अमेरिका के फ्लोरिडा में एयरपोर्ट के बाथरूम में एक महिला ने अपने कुत्ते को डुबोकर मार डाला। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे बताया गया कि वह आवश्यक दस्तावेज नहीं होने की वजह से कुत्ते के साथ विमान में नहीं चढ़ सकती।

यह घटना पिछले साल दिसंबर में हुई थी

अधिकारियों ने कहा कि महिला को पशु उत्पीड़न के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि उसे पांच हजार अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार यह घटना पिछले साल दिसंबर में हुई थी।

टायविन नामक श्नाउजर नस्ल के नौ वर्षीय कुत्ते की मौत की जांच दिसंबर में तब शुरू हुई जब एक केयरटेकर को आरलैंडो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एक बाथरूम में कूड़े के थैले में कुत्ता मिला। कुत्ते की पहचान उसके प्रत्यारोपित माइक्रोचिप से की गई। शव परीक्षण से पता चला कि टायविन की मौत डूबकर हुई थी।

एयरपोर्ट के कैमरों में दिखी कुत्ते को ले जाते हुए

एयरपोर्ट के कैमरों में दिखा कि महिला ने कुत्ते के साथ एयरलाइंस एजेंट से 15 मिनट बात की, कुत्ते के साथ टिकटिंग क्षेत्र के पास बाथरूम गई और 20 मिनट से भी कम समय बाद बिना टायविन के बाथरूम से बाहर निकली।इसके बाद महिला टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर चली गई, कुछ देर बाद फिर अंदर आई, सुरक्षा जांच के बाद कोलंबिया जाने वाले विमान में सवार हो गई।

Related Articles

Back to top button