राज्यहरियाणा

कुरुक्षेत्र: नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत

कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निकट एसवाईएल नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने नहर में उतरा उसका बेटा नहर में बह गया। गोताखोर की टीम नहर में युवक की तलाश कर रही है। मृतक महिला की शिनाख्त राजबाला निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक गौरव (28) अपनी माता राजबाला के साथ 15 दिन पहले कनाडा से अपने घर आया हुआ था। उन्होंने घर की शान्ति के लिए हवन कराया था। हवन की राख प्रवाहित करने के लिए मां-बेटा एसवाईएल नहर के पास आए थे। नहर में राख प्रवाहित करते हुए महिला का पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गई। शोर मचाने पर अपनी मां को बचाने के लिए गौरव ने भी नहर में छ्लांग लगा दी।

कुछ देर बाद दोनों मां-बेटा नहर में बह गए। सूचना पाकर गोताखोर और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। नहर से महिला का शव बरामद हो गया, मगर युवक की तलाश जारी है। गोताखोरों ने शव को पुलिया के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button