कुरुक्षेत्र। छह अप्रैल से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय चैत्र-चौदस मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारी कर रहा है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरस्वती तीर्थ पर स्नान कर अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान और तर्पण करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने शहर में एंटी लारवा गतिविधियां चलाईं साथ ही दुकानदारों को एंटी लारवा गतिविधियों के बारे में जागरूक किया।
एसएमओ डाॅ. नमिता गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने मक्खी-मच्छरों से बचाव और स्वच्छ पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक किया। शहर के सरस्वती घाट के पास, पुराना बाजार, पिहोवा चौक व मुख्य बाजार में एंटी लारवा गतिविधियां चलाईं। इसके साथ ही पंपलेट बांटकर मिठाइयों, फल और अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं को खाद्य पदार्थ ढककर रखने की हिदायत दी गई।
बताया कि जन-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में पानी के ओटी (ऑर्थोटोलिडाइन) टेस्ट सैंपल लिए। इसके एक दिन पहले भी सैंपल एकत्रित करके क्लोरीन डाली गई। साथ ही मेले के दौरान कोई आकस्मिक आपात घटना से बचाव के लिए शहर के प्राइवेट अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।