कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र से बनेगा ट्रिलियन डॉलर यूपी

लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. राम मनोहर लोहिया शोधपीठ, समाजशास्त्र विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को डी.पी. मुखर्जी सभागार में उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था : राज्य जीडीपी का लक्ष्य विषय पर व्याख्यान हुआ।
मुख्य अतिथि उप्र. राज्य परिवर्तन आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाना केवल आंकड़ों का लक्ष्य नहीं, बल्कि ऐसा विकास है जिसका प्रभाव आम नागरिक अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में महसूस करें। वर्ष 2017 के बाद किए गए प्रशासनिक और नीतिगत सुधारों का सकारात्मक असर अब राज्य की अर्थव्यवस्था, निवेश और सामाजिक क्षेत्रों में साफ दिखाई देने लगा है। कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र से ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा उत्तर प्रदेश।
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार लगातार इन्वेस्टमेंट समिट कर रही है। प्रदेश में 90 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं। सेवा क्षेत्र में सरकार पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। शिक्षा के क्षेत्र में अटल आवासीय विद्यालय और सीएम मॉडल स्कूल जैसे नवाचार भविष्य की मजबूत नींव रख रहे हैं। कला संकाय अध्यक्ष प्रो. अरविंद मोहन ने भी बात रखी। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. पीके गुप्ता, प्रो. डीआर. साहू सहित शिक्षक, शोधार्थी व छात्र-छात्राएं माैजूद रहे।





