दिल्लीराज्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- दिल्ली के लिए एक लाख करोड़ की परियोजनाएं

नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को क्रियान्वित करेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को क्रियान्वित करेगी। इससे पूरी दिल्ली की सूरत बदल जाएगी। उन्होंने दिल्ली के परिवहन तंत्र को बेहतर बनाने और शहर में प्रदूषण कम करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये की घोषणा की।

उन्होंने कहा, इन प्रस्तावों को लागू करने पर दिल्ली में बाहर से आने वाले वाहनों का दबाव कम होगा। यातायात जाम की समस्या ने निजात और वायु प्रदूषण में कमी आएगी। नमामि गंगे योजना के तहत, हमारे पास यमुना को साफ करने की कुछ योजनाएं हैं। हम सीवेज के पानी को यमुना में जाने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं। क्योंकि दिल्ली सरकार परियोजनाओं के लिए अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही है, इसलिए कुछ काम अभी भी होने बाकी हैं।

सड़क और परिवहन मंत्रालय 65,000 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम कर रहा है, जिसमें से 33,000 करोड़ रुपये के काम पहले ही पूरे हो चुके हैं। गडकरी ने बताया कि सड़क और परिवहन मंत्रालय आने वाले समय में 32,000 करोड़ के बचे हुए काम पूरे कर लेगा। गडकरी ने कहा, दिल्ली वायु प्रदूषण और ट्रैफिक जाम से बहुत परेशान है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, सड़क निर्माण मंत्रालय ने दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने और भीड़भाड़ कम करने के लिए कई परियोजनाओं को शुरू किया और लागू किया है। सरकार दिल्ली में प्रदूषण का समाधान करने की कोशिश करेगी।

गडकरी ने कहा, यूईआर-II से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक केएमपीई के माध्यम से संपर्क प्रदान करने के लिए 2500 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू-कश्मीर और पंजाब से आने वाले वाहनों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक सीधा जोड़ा जाएगा। अलीपुर के पास यूईआर-II से ट्रोनिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने से हरियाणा, राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए सुविधा होगी। एजेंसी

महिपालपुर और रंगपुरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम ने मिलेगी निजात
गडकरी ने कहा, शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग (वसंत कुंज) तक टनल के निर्माण से महिपालपुर और रंगपुरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी। दिल्ली और गुरुग्राम वालों को यातायात जाम से निजात मिलेगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से नोएडा तक संपर्क बहाल करने से यह मार्ग पूर्वी दिल्ली में बाईपास के रूप में काम करेगा। परियोजना पर 4,400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पराली जलाने में 20% की कमी
गडकरी ने कहा कि पराली जलाने में 20 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब इस पराली से सीएनजी का उत्पादन किया जा रहा है और 400 संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 60 पहले से ही चालू हैं। कचरे को संपदा में बदला जाएगा और ट्रक व बसें सीएनजी से चलेंगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने पानीपत में एक परियोजना शुरू की है, जो पराली से 1 लाख लीटर इथेनॉल, 150 टन बायो-विटामिन और 78,000 टन विमानन ईंधन का उत्पादन करेगी।

दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए सांसदों ने तैयार किया खाका
दिल्ली के विकास को रफ्तार देने के लिए भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। सांसदों ने यहां रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विकास मॉडल पेश किया ताकि दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बन सके। मुख्य रूप से सांसदों ने मेट्रो कनेक्टिविटी, नमो भारत से फास्ट ट्रैक से रफ्तार देने की मांग की। साथ ही जहां झुग्गी वहीं मकान योजना, तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज, जैतपुर तक, सेंट्रल विस्टा तक मेट्रो बढ़ाने का सुझाव दिया।

सांसदों ने गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा तथा दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट के कॉरिडोर को फास्ट कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का भी सुझाव दिया। शहरी विकास मंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा सांसदों ने कहा कि उन्हें आश्वासन मिला है कि विकास के इस मॉडल पर जल्द ही मुहर लगेगी। सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने नरेला में शिक्षा हब व वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने की मांग मनोहर लाल के सामने रखीं। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ाने के साथ नमो भारत कॉरिडोर और फास्ट कॉरिडोर के माध्यम से आम लोगों के आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता से अवगत कराया।

सांसद कमलजीत सहरावत ने राजधानी के झुग्गीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के प्रोजेक्ट्स में और तेजी लाने का अनुरोध किया। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि अधिक झुग्गी बस्तियों को ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत लाकर उनमें रहने वालों के जीवन स्तर में बेहतरी सुनिश्चित की जाए। दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण पर काबू पाने के मुद्दे पर भी केंद्रीय मंत्री से बात की। मनोज तिवारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया गया कि सेंट्रल विस्टा तक मेट्रो कनेक्टिविटी की जाए।

Related Articles

Back to top button