राजस्थानराज्य

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ASI सुरेंद्र ओला को दी श्रद्धांजलि

अलवर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कल नीमराणा पहुंचे और काठ का माजरा गांव में मृतक एएसआई सुरेंद्र ओला को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार जनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव नीमराना के माजरा काठ गांव पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के काफिले में दुर्घटना के दौरान दिवंगत ASI सुरेंद्र सिंह ओला को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को इस दुखद घटना पर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री यादव ने परिजनों की मांगों को लेकर आश्वासन दिया और कहा कि वह मुख्यमंत्री से बात कर हर संभव मदद करेंगे।

इस अवसर पर बहरोड प्रधान प्रतिनिधि बस्तीराम यादव, बलवान यादव, भाजपा नेत्री अंजली यादव, नीलम यादव, जिला पार्षद वेदप्रकाश, जोगेंद्र ओला, सुमित ओला सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव खाटू श्याम धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और देश की उन्नति, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री यादव राजस्थान के पाउटा में स्थित श्री बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचे, जहां वर्षभर चल रहे 108 कुंडीय संवत्सर मृत्युंजय रुद्र महायज्ञ में आहुति दी। उन्होंने मंदिर दर्शन कर बाबा बस्तीनाथ महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज सोमवार को अलवर में रहेंगे और आज पूरे दिन उनके अनेक कार्यक्रम होंगे। वे सुबह साढ़े नौ बजे मिनी सचिवालय में राजीविका कैंटीन का उद्घाटन करेंगे। सुबह दस बजे जिला परिषद में दिशा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे ढाई पेड़ी अहिंसा सर्किल के पास पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

इस कार्यक्रम में चरण सिंह के पुत्र और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री यादव शाम चार बजे राजगढ़ के पाड़ा, मांछड़ी और डोरोली पंचायत, नया गांव में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे राजगढ़ कस्बे में स्वागत द्वार का उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Back to top button