राज्यहरियाणा

केंद्र सरकार ने दी किसानों और राइस मिल मालिकों के लिए बड़ी खुशखबरी

दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने उसना चावल और भूरा चावल के निर्यात को लेकर किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 23 अक्टूबर को उसना चावल, ब्राउन राइस और धान के निर्यात टैक्स को जीरो कर दिया है यानी अब इस चावल पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे पहले उसना चावल के निर्यात पर 10 प्रतिशत टैक्स लगता था। पिछले महीने टैक्स को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को इसे शून्य कर दिया गया है।

वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार, उसना चावल, भूरा चावल (ब्राउन राइस) और धान पर निर्यात शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। यह छूट 23 अक्टूबर से प्रभावी हो गई।

सरकार ने पिछले महीने गैर-बासमती सफेद चावल को निर्यात शुल्क से छूट दे दी थी। इसके अलावा उसना चावल, भूरा चावल (ब्राउन राइस) और धान पर भी निर्यात शुल्क 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया था। वहीं निर्यात को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को भी समाप्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button