केकेआर की जीत का हीरो कौन? कप्तान Ajinkya Rahane ने एक दो नहीं 6 खिलाड़ियों ने नाम बता दिए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 16वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से मात दी। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। केकेआर की टीम की खराब शुरुआत के बाद कप्तान अजिंक्य ने अंगकृष के साथ मिलकर पारी को संभाला।
फिर वेंकटेश और रिंकू के बीच अहम साझेदारी हुई और मेजबान टीम को 200 रन बनाने में मदद मिली। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 120 रन ही बना सकी। हैदराबाद पर मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा आइए जानते हैं?
KKR Captain Ajinkya Rahane ने SRH पर मिली जीत के बाद क्या कहा?
दरअसल, केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से मात दी। अपने घर में खेलते हुए केकेआर की टीम ने 200 रन का स्कोर बनाया। इस मैच को जीतने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य ने अपनी टीम की बैटिंग और बॉलिंग यूनिट की खूब तारीफ की।
रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि लक्ष्य उनका सही इरादे से खेलना था और टीम को मुश्किल दौर से उबरते हुए और बोर्ड पर एक सम्मानजनक स्कोर देखकर वह खुश थे। उन्होंने साथ ही कहा,
“यह खेल वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण था। बड़े अंतर से जीतना जरूरी था। यहां तक कि हम इस विकेट पर गेंदबाजी करना चाहते थे। जब हमने दो शुरुआती विकेट खो दिए, तो 6 ओवर तक मजबूत होना चाहते थे। इरादे से खेलें लेकिन क्रिकेटिंग शॉट्स खेलें। और फिर जब हमारे हाथ में विकेट होते हैं, तो निचले क्रम के लोग जितना संभव हो उतने रन बना सकते हैं। बल्लेबाजी इकाई से खुश हूं। पिछले दो गेम हमारे लिए अच्छे नहीं थे। लेकिन हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा”
Ajinkya Rahane ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की खूब तारीफ की
केकेआर के कप्तान ने इसके साथ ही अपनी टीम के खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में यह हमारे लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। रिंकू और वेंकटेश – ये लोग शानदार शॉट खेल सकते हैं। रमनदीप डगआउट में बैठे थे, ड्रे बैठे थे और मोईन भी तैयार थे। यह 15 ओवर तक सामान्य खेलने और इसे आगे बढ़ाने के बारे में था। शुरुआत में, हमने सोचा था कि170-180 का स्कोर अच्छा होगा, लेकिन रिंकू-वेंकटेश ने इसे आगे पहुंचा दिया।
रहाणे ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर है। बदकिस्मती से मोईन नहीं था लेकिन सनी (सुनील नारायण) और वरुण ने अच्छी गेंदबाजी की। वैभव और हर्षित ने भी बढिया प्रदर्शन किया। इस तरह रहाणे ने रिंकू, वेंकटेश, सुनील, वरुण, वैभव और हर्षित, कुल 6 खिलाड़ियों के नाम लेकर उनकी