
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए तैयार रहें। बुधवार को दोपहर 12 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुल जाएगी। इसमें एक से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुकिंग की तैयारियां पूरी कर ली है। दूसरे स्लॉट में एक से 22 जून तक की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।
आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी है। इसी वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग होगी। हेली टिकट बुक करने के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है। यूकाडा ने आठ अप्रैल को केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग के लिए पहला स्लॉट खोला था। जिसमें एक घंटे के भीतर दो से 30 मई तक यात्रा के लिए हेली टिकट फुल हो गई थी।