उत्तरप्रदेशराज्य

केन्द्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना: CM योगी

  • प्रदेश सरकार अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के उपरान्त उ0प्र0 पुलिस सेवा एवं सम्बन्धित अन्य सेवाओं की नौकरियों में प्राथमिकता प्रदान करेगी
  • प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार युवाओं के उन्नयन एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सतत् समर्पित एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध
  • अग्निपथ योजना देश की तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरुआत
  • सशस्त्र बलों का प्रोफाइल युवा और ऊर्जावान होगा, सशस्त्र बलों में युवा और अनुभवी कर्मियों के बीच एक अच्छा संतुलन सुनिश्चित होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना है। इस वर्ष 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के उपरान्त प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा एवं सम्बन्धित अन्य सेवाओं की नौकरियों में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार युवाओं के उन्नयन एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सतत् समर्पित एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस योजना का लक्ष्य सशस्त्र बलों को आधुनिक तकनीक से युक्त युवा शक्ति से जोड़ना है।


ज्ञातव्य है कि ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से युवाओं को देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अनूठा अवसर प्राप्त होगा। यह योजना देश की तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरुआत है। इससे सशस्त्र बलों का प्रोफाइल युवा और ऊर्जावान होगा। सशस्त्र बलों में युवा और अनुभवी कर्मियों के बीच एक अच्छा संतुलन सुनिश्चित होगा। सशस्त्र बलों द्वारा समय-समय पर घोषित की गई संगठनात्मक आवश्यकता और नीतियों के आधार पर चार साल की सेवा पूरी होने पर, अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में स्थायी नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
——-

Related Articles

Back to top button