राष्ट्रीय

केरल में उतरा पहला सीप्लेन, आज होगा ट्रायल रन

केरल में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाता देते हुए डी हैविलैंड कनाडा सीप्लेन रविवार शाम को कोच्चि शहर के किनारे बोल्गट्टी वॉटरड्रोम पर उतरा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास सोमवार को मट्टुपेट्टी के लिए 17 सीटों वाले विमान की पहली सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही आज विमान का ट्रायल रन किया जाएगा।

पर्यटन सचिव के बीजू, विमानन सचिव बीजू प्रभाकर, जिला कलेक्टर एनएसके उमेश, राज्य पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक पी विष्णुराज और विभिन्न पर्यटन संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस विमान का स्वागत किया।

क्या है इसका उद्देश्य?
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS)-UDAN के तहत आने वाली सीप्लेन सेवा का उद्देश्य केरल के चार हवाई अड्डों और बैकवाटरों में कनेक्टिविटी बढ़ाना है, जिसमें रियायती किराए ऑफर किया गया है। इस परियोजना से चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और भीतरी इलाकों के बीच यात्रा के समय में काफी बचत होगी।

बता दें कि उद्योग मंत्री पी राजीव बोलगट्टी पैलेस में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसको लेकर एक बयान जारी किया गया, बयान में कहा गया है कि, जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन की मौजूदगी में, डी हैविलैंड कनाडा के चालक दल और यात्रियों का इडुक्की जिले के मट्टुपेट्टी बांध में स्वागत किया जाएगा।

वॉटरड्रोम से प्लेन में चढ़ेंगे यात्री
बयान में कहा गया है कि सेवा में 9, 15, 17, 20 और 30 सीटों की क्षमता वाले छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें यात्री पानी पर तैरने वाले वॉटरड्रोम से चढ़ेंगे।

कनाडाई पायलट डैनियल मोंटगोमरी और रॉजर ब्रिंडगर ने उड़ान का संचालन किया, जो कल सुबह 11 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। चालक दल के अन्य सदस्यों में योगेश गर्ग, संदीप दास, सैय्यद कामरान हुसैन और मोहन सिंह शामिल थे।

पर्यन क्षेत्र में बढ़ेगा रोजगार
पर्यटन सचिव बीजू ने कहा कि सीप्लेन सेवा एक नए पैकेज के साथ बेहतर अवसर प्रदान करेगी जो विभिन्न पर्यटन स्थलों को कवर करती है। उन्होंने कहा, “इससे पर्यटन क्षेत्र में नए उद्यम बनाने में मदद मिलेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”

बता दें कि स्विट्जरलैंड स्थित एक निजी कंपनी और स्पाइसजेट ‘डी हैविलैंड कनाडा’ का संचालन करती है, जो आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सफल परीक्षण सेवाओं के बाद आया है।

Related Articles

Back to top button