कैंसर के लक्षण सुनते ही आगे आईं महिलाएं, डॉक्टरों ने जांच के बाद तुरंत भेजा एमवाय

कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर की संस्थाओं ने श्रमिक क्षेत्र की बस्तियों में जागरूकता शिविर आयोजित किया। शहर के विशेषज्ञ डाक्टरों ने जैसे ही महिलाओं को इसके लक्षण बताए कई महिलाएं सामने आईं और खुलकर अपनी परेशानी रखी। प्रारंभिक जांच के बाद डाक्टरों ने इन महिलाओं को तुरंत एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। यहां पर भी इन महिलाओं को दवा, इलाज आदि संस्थाओं के द्वारा निःशुल्क करवाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य था बीमारियों से अनजान महिलाओं को इसकी जानकारी देना ताकि वे समय रहते इलाज करवाएं और स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई और उन्होंने लक्षणों को पहचानकर इलाज करवाने के लिए कदम आगे बढ़ाया।
कई संस्थाओं ने मिलकर उठाया बीड़ा
बस्तियों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई संस्थाओं ने मिलकर कार्यक्रम शुरू किए हैं। बस्ती फाउंडेशन, पंडित जी सेवा न्यास, एमके इंटरनेशनल आई बैंक और गो वाव सोशल सर्विस एप ने इसके तहत बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम करना शुरू किए हैं। रविवार को लसूड़िया में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची।
निःशुल्क इलाज की जानकारी साझा की
डॉ रिद्धिमा ओझा ने बताया कि कितनी तेजी से कैंसर फैल रहा है और यदि शुरुआत में ही इसकी पहचान हो जाए तो बहुत आसानी से इलाज हो जाता है। डॉ उमा झंवर ने नेत्रदान से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी और पंडित जी सेवा न्यास से रमेश डोसी ने कैंसर में संस्था के द्वारा दी जाने वाली मदद के बारे में बताया। गो वाव सोशल सर्विस एप के मनीष पांडे ने बताया कि किस तरह से हर उम्र और वर्ग के लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं और इसमें जागरूकता कितनी जरूरी है। कार्यक्रम में कई कालेजों के बच्चों ने वालेंटियर्स के रूप में भाग लिया और व्यवस्थाएं संभाली। बच्चों ने कहा कि शिक्षा के साथ समाज में सेवा करने से न सिर्फ खुशी मिलती है बल्कि बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।