राज्यहरियाणा

कैथल में रैली की अनुमति मामला; सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रैली की अनुमति के बजाय जवाब में अपशब्द लिखने का मामला सामने आया है। इसपर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। 

हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रैली की अनुमति के बजाय जवाब में अपशब्द लिखने के मामले में कैथल के एसडीएम व सहायक निर्वाचन अधिकारी ( एआरओ) ब्रह्म प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

इस मामले में साइबर थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात जूनियर प्रोग्रामर सहित एक अन्य कर्मी को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से पहले दोनों आरोपियों ने आयोग में दिए गए जवाब में अपशब्द लिखने की बात को भी कबूला है। इसके बाद साइबर पुलिस थाना के प्रभारी शिव कुमार की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चुनाव को लेकर हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन दोनों ने आईडी चलाना सिखा था। अब लोकसभा चुनाव में इनकी ड्यूटी एसडीएम कार्यालय में लगाई गई थी। तभी इन आरोपियों ने यह हरकत की।

साइबर थाना के प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने जूनियर प्रोग्रामर शिवांश और ग्रुप डी के कर्मी प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिवांश तो एसडीएम कार्यालय में कार्यरत था लेकिन प्रवीन कुमार चीका में पशु पालन विभाग में अपनी सेवाएं दे रहा था। लोकसभा चुनाव के चलते उसकी ड्यूटी कैथल के एआरओ कार्यालय में लगा दी थी। इसके बाद इन दोनों आरोपियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में ही पोर्टल चलाने की जानकारी ली थी।

एआरओ कम एसडीएम की यूजर आईडी व पासवर्ड भी आरोपियों के पास थे। जिनका आरोपियों ने दुरुपयोग किया। प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों ने अपनी करतूत की बात को कबूल किया है कि उन्होंने ही जानबूझकर अपशब्द लिखें हैं। अब इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button