राज्यहरियाणा

कैथल से पार्षद रामफल सैनी बने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरे उफान पर है, लेकिन कैथल में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। जहां अब तक कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भाजपा को झटके पर झटके दे रहे है। वहीं टिकट कटने को लेकर भाजपा में बगावत के सुर देखने को मिल रहे है, बीजेपी के नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं। अब बीजेपी पार्षद रामफल सैनी ने पार्टी को अलविदा कहकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।

वहीं कैथल में भी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए कमर कस ली है। कैथल नगर परिषद के पार्षद रामफल सैनी को कैथल विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है जो 18 हज़ार सैनी वोट बैंक को अपनी ओर कर बीजेपी को भारी नुकसान पहुंचाने का काम करेगा। इस बारे में जब कैथल विधान सभा से एल एस पी प्रत्याशी रामफल सैनी से बात की गई तो उन्होंने भाजपा पार्टी की पोल खोलकर रख दी और कैथल नगर परिषद् में भ्रष्टाचार को लेकर आरोप भी लगाए। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों राजकुमार सैनी जिन पार्षदों पर दांव खेल रहे है वो गढ़ भाजपा का रहा है, जिससे भाजपा के लीला राम को कैथल में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button