राजस्थानराज्य

कोटा: बांद्रा से जोधपुर के बीच एक-एक फेरे में चलेगी स्पेशल ट्रेन

त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर–बांद्रा टर्मिनस–जोधपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी कोटा रेल मंडल के कई स्टेशन से होकर गुजरेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04833 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस का संचालन दिनांक 26 अक्टूबर रविवार को एक फेरा के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन मार्ग में 14.30 बजे सवाई माधोपुर, 16.05 बजे कोटा, 17.03 बजे रामगंजमंडी और 17.28 बजे भवानी मंडी स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन प्रातः 07.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04834 बांद्रा टर्मिनस–जोधपुर का संचालन दिनांक 27 अक्तूबर सोमवार को एक फेरा के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 22.48 बजे भवानीमंडी, 23.13 बजे रामगंजमंडी, 00.35 बजे अगले दिन कोटा एवं 02.20 बजे सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन प्रातः 11.25 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में जोधपुर, मेड़ता रोड, डीडवाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, बोरीवली एवं बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी एवं 03 सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button