कोहरे की गिरफ्त में मध्यप्रदेश, दिन में भी बढ़ी ठिठुरन

पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। वातावरण में बढ़ी नमी के चलते शनिवार को प्रदेशभर में कोहरे की चादर तनी रही। इसका असर इतना गहरा रहा कि कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया और ठिठुरन का एहसास दोपहर में भी बना रहा।प्रदेश के 12 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। दतिया और रीवा में पूरे दिन शीतल दिन जैसी स्थिति बनी रही। सुबह के समय ग्वालियर में अति घना कोहरा छाया रहा, जबकि जबलपुर और इंदौर में घने कोहरे ने विजिबिलिटी को प्रभावित किया। भोपाल और नर्मदापुरम में मध्यम कोहरा देखने को मिला।
कोहरा का सीजन का सबसे लंबा दौर
मौसम विभाग के अनुसार, इस सर्दी के सीजन में पहली बार प्रदेश में कोहरे का इतना लंबा दौर देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल में शनिवार को दिनभर घना कोहरा छाया रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 2 से 3 दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का असर भी तेज हो सकता है, जिससे रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इंदौर में विजिबिलिटी शून्य, सड़कों पर थमी रफ्तार
शनिवार रात इंदौर में हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे, जब घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। सड़कों पर चल रहे वाहन एक-दूसरे को नहीं देख पा रहे थे, जिससे यातायात बेहद धीमा हो गया।
ट्रेनें लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। दिल्ली की ओर से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली मालवा, सचखंड, शताब्दी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रोजाना 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक देरी से चल रही हैं। रविवार को भी ट्रेनों के विलंबित रहने की आशंका है।
इन जिलों में दिख रहा कोहरे का सबसे ज्यादा असर
रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी और मैहर सहित कई जिलों में कोहरे का असर बना हुआ है।
क्यों बन रहा है ऐसा मौसम
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक, उत्तर भारत के बड़े हिस्से में इस समय कोहरे की स्थिति बनी हुई है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बिहार में भी यही हाल है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद वातावरण में पर्याप्त नमी रह गई है, जिससे कोहरा लगातार बन रहा है। हालांकि अगले एक-दो दिन बाद इसकी अवधि में कुछ कमी आ सकती है।
अगले दो दिन यहां रहेगा घना कोहरा
5 जनवरी: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली
6 जनवरी: शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली





